नई दिल्ली/हर साल जब बजट आता है, तो हम और आप टीवी स्क्रीन के सामने बैठकर यह उम्मीद करते हैं कि शायद इस बार हमारे लिए कुछ खास होगा. लेकिन क्या हो अगर आपको यह मौका मिले कि आप खुद सरकार को बता सकें कि देश के बजट में क्या शामिल होना चाहिए? केंद्र सरकार ने आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 के लिए अब आम जनता के दरवाजे खटखटाए हैं. सरकार का स्पष्ट मानना है कि एक विकासशील भारत की तस्वीर तभी बदलेगी जब उसमें आम नागरिक की आवाज शामिल होगी. इसी उद्देश्य से वित्त मंत्रालय ने नागरिकों से सुझाव मांगे हैं, ताकि बजट को कागजी दस्तावेजों से निकालकर हकीकत के धरातल पर उतारा जा सके
.
MyGov के जरिए सीधे सरकार तक पहुंचेगी आपकी बात
MyGov के जरिए सीधे सरकार तक पहुंचेगी आपकी बात
सरकार ने MyGov प्लेटफॉर्म के जरिए देश के हर नागरिक से अपील की है कि वे आगे आएं और अपने विचार साझा करें. आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जारी संदेश में साफ कहा गया है कि यह बजट जनता की राय पर आधारित होगा.सरकार यह जानना चाहती है कि अगले वित्त वर्ष में किन क्षेत्रों पर फोकस किया जाए. चाहे आप एक गृहिणी हों, नौकरीपेशा हों या फिर कोई छात्र, आप MyGov की वेबसाइट पर जाकर अपनी बात बता सकते हैं . अपनी राय सरकार तक पहुंचाने के लिए बस अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर MyGov.in वेबसाइट खोलें.वहां होमपेज पर ही आपको Union Budget 2026-27 का बैनर या लिंक दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें और अपने मोबाइल नंबर के जरिए लॉग-इन कर लें. इसके बाद आपके सामने एक कमेंट बॉक्स खुलेगा, जहां आप शिक्षा, टैक्स, रोजगार या महंगाई जैसे किसी भी मुद्दे पर अपना सुझाव लिख सकते हैं. आप चाहें तो MyGov ऐप डाउनलोड करके भी सीधे वहां से अपनी मांग वित्त मंत्रालय की टीम तक पहुंचा सकते हैं.
1 फरवरी को पेश होगा देश का बही-खाता
संसद में बजट पेश करने की परंपरा के मुताबिक, 1 फरवरी को वित्त मंत्री देश का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगी. हालांकि, यह दिन केवल एक भाषण का नहीं, बल्कि उन तमाम सुझावों और बैठकों का निचोड़ होगा जो अभी चल रही हैं.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पिछले कुछ समय से लगातार बैठकों में व्यस्त हैं. उन्होंने बजट से पहले की परामर्श प्रक्रिया (Pre-Budget Consultation) के तहत देश के दिग्गज अर्थशास्त्रियों से लेकर किसान संगठनों तक से चर्चा की है.
