मनीष गुप्ता ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा था कि सेक्शन 375 केवल एक लिखित स्क्रिप्ट तक सीमित नहीं थी बल्कि फिल्म के कोर्टरूम ड्रामा से जुड़े कई अहम सीन उन्होंने खुद शूट किए थे। उनका आरोप था कि फिल्म के निर्माण के दौरान उन्हें उनके काम का पूरा श्रेय नहीं दिया गया। मनीष के मुताबिक प्रोड्यूसर और अक्षय खन्ना के दबाव के चलते उन्हें सिर्फ कहानी लेखक का क्रेडिट मिला जबकि निर्देशन में भी उनका बड़ा योगदान था।डायरेक्टर ने यह भी दावा किया था कि अक्षय खन्ना के व्यवहार की वजह से फिल्म के प्रोड्यूसर असहज स्थिति में थे। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में अक्षय खन्ना को जरूरत से ज्यादा सिर पर बैठा लिया गया है जबकि वह किसी बड़े सुपरस्टार की कैटेगरी में नहीं आते।
इंटरव्यू में मनीष गुप्ता ने अक्षय खन्ना के स्वभाव को लेकर काफी कड़ी बातें कहीं। उन्होंने कहा था कि अपने पूरे करियर में उन्होंने जितने भी लोगों के साथ काम किया है उनमें अक्षय खन्ना सबसे ज्यादा मुश्किल व्यक्ति रहे हैं। उनके मुताबिक अक्षय बेहद जिद्दी सनकी और अपने ही नियमों पर चलने वाले इंसान हैं। सेट पर हर चीज उनके हिसाब से होनी चाहिए और वह किसी की सलाह या बात सुनने को तैयार नहीं रहते।मनीष ने आरोप लगाया कि अक्षय खन्ना का व्यवहार अक्सर अपमानजनक होता था और वह अपने आसपास काम करने वाले लोगों को नीचा दिखाते थे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि एक अच्छा अभिनेता होना और एक अच्छा इंसान होना-ये दोनों अलग बातें हैं। उनके अनुसार अक्षय खन्ना एक बेहतरीन अभिनेता जरूर हैं लेकिन एक इंसान के तौर पर उनके साथ काम करना बेहद कठिन अनुभव रहा।
डायरेक्टर ने यह भी कहा था कि इंडस्ट्री में कई लोग अक्षय खन्ना को लीड रोल देने से बचते हैं क्योंकि उन्हें उनके स्वभाव और काम करने के तरीके की जानकारी है। इसके बावजूद उन्होंने सेक्शन 375 में अक्षय को अहम भूमिका दी लेकिन बदले में उन्हें निराशा हाथ लगी।गौरतलब है कि यह इंटरव्यू करीब तीन महीने पुराना है जब धुरंधर रिलीज नहीं हुई थी। फिल्म की सफलता के बाद यह वीडियो फिर से सामने आया है और सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। फिलहाल अक्षय खन्ना की ओर से इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
