मुबंई। कोरियोग्राफर, फिल्ममेकर फराह खान पिछले कुछ समय से यूट्यूब ब्लॉगिंग में ज्यादा व्यस्त हैं। अपने कुक दिलीप के साथ बनाया गया उनका वीडियो लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। दोनों की नोकझोंक और खाना बनाने का अंदाज फैंस को खूब भाता है।दोनों की जोड़ी इतनी हिट है कि उन्होंने साथ में कई ब्रांड एंडोर्समेंट भी कर लिया है। अब फराह ने एक पॉडकास्ट में यूट्यूब ब्लॉगिंग से होने वाली कमाई का खुलासा किया है।दरअसल, सोहा अली खान के ऑल अबाउट हर के हालिया एपिसोड में फराह मेहमान बनकर पहुंची थीं। यहां पर सोहा ने उनसे उनकी यूट्यूब जर्नी, ब्लॉगिंग का एक्सपीरियंस और उससे होने वाली कमाई के बारे में पूछा।
इस पर फराह कहती हैं कमाई बहुत अधिक है। इतनी फिल्में डायरेक्ट करने के बाद भी मैंने अपने पूरे करियर में, शायद एक साल में इतना पैसा नहीं कमाया है।बता दें कि फराह ने साल 2024 में अपना चैनल शुरू किया था। फराह ने बताया कि उन्होंने कुकिंग से जुड़ा कुछ करने का फैसला किया। फिर उन्होंने वीडियो में मदद के लिए दिलीप को चुना और बोलने के लिए पंच लाइन दीं। दूसरे वीडियो व्लॉग तक आते-आते उन्हें यूट्यूब से सिल्वर बटन मिल चुका था।
फराह ने यूट्यूब की तरफ से मिलने वाली क्रिएटिव फ्रीडम के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा-‘यह मेरा चैनल है, इसलिए कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म या प्रोडक्शन हाउस मुझे यह नहीं कह रहा है कि यह तो काटना ही पड़ेगा। न ही कोई टीवी चैनल कह रहा है कि आप केवल इस गेस्ट को ला सकते हैं। यह भेदभाव कि यह एक ए-लिस्टर है और दूसरा घटिया है, मुझे इससे नफरत थी।
फराह के वर्क फ्रंट की बात करें तो बतौर कोरियोग्राफर हाल ही में आई आर्यन खान की सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनका गाना गफूर आया था, जिसे काफी पसंद किया।
वहीं, डायरेक्शन की बात करें तो साल 2020 में उनकी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर आई थी, उसके बाद से उन्होंने कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की है।
