फैमिली के साथ शेयर की खास तस्वीर
कैटरीना कैफ ने अपने मुंबई स्थित घर से एक कोजी फैमिली सेल्फी शेयर की जिसमें वह पति विक्की कौशल उनके भाई सनी कौशल और अपने भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल के साथ नजर आईं। सभी लोग सजे-धजे क्रिसमस ट्री के सामने खड़े हैं और सिर पर रेड और व्हाइट सांता हैट पहने हुए हैं। तस्वीर में कैटरीना रेड आउटफिट में मुस्कुराती नजर आ रही हैं और उनका हाथ विक्की के कंधे पर टिका हुआ है। वहीं विक्की सनग्लासेस में मस्तीभरे अंदाज में पोज देते दिखे जिससे तस्वीर में फैमिली बॉन्डिंग और खुशियों की झलक साफ दिखाई दी।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा सभी को प्यार खुशी और शांति यह एक मेरी क्रिसमस । यह पोस्ट मां बनने के बाद कैटरीना की पहली इंस्टाग्राम पोस्ट भी मानी जा रही है जिस वजह से फैंस के बीच इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
कैटरीना की इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। किसी ने लिखा यकीन नहीं होता कि कैटरीना अब मां बन चुकी हैं तो किसी ने इसे सबसे ज्यादा इंतजार की गई क्रिसमस पिक बताया। एक यूजर ने कमेंट किया आपको देखकर अच्छा लगा मम्मा आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वहीं कई फैंस ने विक्की और कैटरीना को पहली बार पैरेंट्स के तौर पर क्रिसमस सेलिब्रेट करने पर बधाइयां दीं। हालांकि कपल ने अभी तक अपने बेटे की कोई तस्वीर सार्वजनिक नहीं की है लेकिन फैंस बेसब्री से उसकी झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं।
विक्की-कैटरीना बने पैरेंट्स
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने नवंबर 2025 में अपने बेटे के जन्म की खुशखबरी साझा की थी। कपल ने एक प्यारे पोस्ट के जरिए लिखा था हमारा नन्हा राजकुमार आ गया है। बहुत प्यार और आभार के साथ हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं। इस खबर के सामने आते ही प्रियंका चोपड़ा करण जौहर आयुष्मान खुराना समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी थी।
शादी से पैरेंटहुड तक का सफर
विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में बेहद निजी समारोह में शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने अपने रिश्ते को पूरी तरह प्राइवेट रखा था। अब पैरेंट्स बनने के बाद यह कपल अपनी जिंदगी के नए और खूबसूरत दौर में कदम रख चुका है।
पिता बनने पर विक्की कौशल का अनुभव
हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने पिता बनने के अनुभव पर बात की। उन्होंने कहा कि हर दिन उनके लिए एक नया एहसास लेकर आता है। विक्की के मुताबिक यह एक ऐसा अनुभव है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है और जो इंसान को जमीन से जोड़ देता है।
वर्क फ्रंट पर भी शानदार साल
काम की बात करें तो विक्की कौशल के लिए 2025 बेहद शानदार रहा। उनकी फिल्म ‘छावा’ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल रही जिसने दुनियाभर में करीब 807 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। अब वह संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। वहीं कैटरीना कैफ आखिरी बार फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में दिखाई दी थीं। कुल मिलाकर मां बनने के बाद कैटरीना कैफ का यह पहला क्रिसमस न सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके फैंस के लिए भी बेहद खास बन गया जहां परिवार प्यार और सुकून की झलक साफ देखने को मिली।
