नई दिल्ली। बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल एक बार फिर चर्चा में हैं। एक तरफ उनकी आने वाली फिल्म धुरंधर 2 को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है वहीं दूसरी ओर उनके करियर से जुड़ा एक पुराना और रोचक किस्सा सुर्खियों में आ गया है। बताया जा रहा है कि धुरंधर 2 के ट्रेलर की तैयारियां तेज हो चुकी हैं डायरेक्टर ने एडिटिंग और बैकग्राउंड स्कोर पर काम शुरू कर दिया है। इसी बीच सनी देओल और जूही चावला से जुड़ी एक अनसुनी कहानी ने लोगों का ध्यान खींच लिया है।
90 के दशक में सनी देओल न सिर्फ अपने एक्शन बल्कि अपनी गहरी आवाज और इंटेंस रोमांटिक अंदाज के लिए भी जाने जाते थे। उन्होंने अपने करियर में लगभग सभी टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया और हर किसी के साथ उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस जूही चावला ने सनी देओल के साथ किसिंग सीन का रीटेक करने से साफ इनकार कर दिया था?
जूही चावला ने क्यों किया इनकार
यह किस्सा है निर्देशक धर्मेश दर्शन की फिल्म लूटेरे का जिसमें सनी देओल और जूही चावला लीड रोल में नजर आए थे। धर्मेश दर्शन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म में एक लिप-लॉक किसिंग सीन था जिसे रीटेक करने की जरूरत पड़ी। लेकिन जूही चावला ने साफ कह दिया कि वह दोबारा यह सीन नहीं करेंगी।इसका कारण था उनका कॉन्ट्रैक्ट। जूही चावला के कॉन्ट्रैक्ट में सिर्फ एक ही किसिंग सीन की शर्त थी और वह उसी पर अडिग रहीं। धर्मेश दर्शन के मुताबिक जूही ने पहले ही यह बात साफ कर दी थी कि वह तय शर्तों से बाहर नहीं जाएंगी।
मान तो गई थीं लेकिन थीं कन्फ्यूज
धर्मेश दर्शन ने बताया कि फिल्म का मशहूर गाना मैं तेरी रानी तू राजा राजस्थान के खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया था। इस गाने में सनी देओल और जूही चावला के बीच एक अहम लिप-टू-लिप सीन फिल्माया जाना था। जूही इसके लिए तैयार तो थीं लेकिन पूरी तरह कन्फ्यूज थीं। इसी वजह से शूटिंग में देरी भी हुई।उन्होंने बताया कि आउटडोर शूट पूरी तरह तैयार था लेकिन उसी दौरान जूही किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग के लिए उदयपुर चली गईं जिससे यह सीन और आगे खिसक गया। आखिरकार जब सीन कैमरे के सामने आया तो जूही ने उसे एक ही टेक में पूरा कर दिया।
पहला टेक ही बना फाइनल
पहला टेक ही बना फाइनल
धर्मेश दर्शन ने कहा जूही ने सीन पूरा किया और अपने कॉन्ट्रैक्ट की शर्त पर कायम रहीं। हमने कभी रीटेक शूट नहीं किया। वही पहला टेक फाइनल कट में गया। उन्होंने उस पल को आज भी बचकाना लेकिन प्यारा बताया।एक तरफ जहां सनी देओल आज भी अपनी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं वहीं उनके करियर से जुड़े ऐसे किस्से फैंस के लिए हमेशा दिलचस्प बने रहते हैं। अब सभी की नजरें धुरंधर 2 के ट्रेलर पर टिकी हैं जो जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है।
