नई दिल्ली । आने वाली सीरीज 2026: इस साल कई धमाकेदार वेब सीरीज रिलीज होने वाली है. आज हम कुछ अपकमिंग सीरीज की लिस्ट लेकर आए है. आइए जानते है ये ओटीटी पर कहां रिलीज हो रही है.साल 2026 ओटीटी दर्शकों के लिए बेहद खास रहने वाला है. इस साल ‘मामला लीगल है 2 से लेकर ‘पंचायत 5 जैसी कई मच अवेटेड वेब सीरीज रिलीज होंगीजो दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट करेंगी. कॉमेडीड्रामाक्राइम और इमोशन से भरपूर कंटेंट के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास होगा. कुल मिलाकर2026 में ओटीटी पर फुल एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज देखने को मिलेगा.
‘अक्का कहानी 1980 के दशक के साउथ इंडिया की है. पर्नूरू नाम के एक काल्पनिक शहर पर कुछ ताकतवर महिला गैंगस्टर्स का राज चलता है. सब कुछ ठीक चल रहा होता हैतभी एक रहस्यमयी बाहरी शख्स की एंट्री होती हैजो उनके वर्चस्व को चुनौती देता है. इस सीरीज में कीर्ति सुरेशराधिका आप्टे और तन्वी आज़मी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी. यशराज फिल्म्स की यह कहानी ताकतबहनापा और बगावत के इर्द-गिर्द घूमती है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
दलदल सीरीज में भूमि पेडनेकर मुंबई के भेंडी बाजार की डीसीपी रीता फरेरा के किरदार में नजर आएंगी. यह कहानी विश धमीजा के बेस्टसेलिंग नॉवेल पर आधारित है. सीरीज एक सस्पेंस से भरी साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर हैजिसमें रीता एक खतरनाक सीरियल किलर की तलाश करती है. सीरीज का निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया हैजबकि आदित्य रावल और समारा तिजोरी भी अहम भूमिकाओं में हैं. ‘दलदल को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
‘फर्जी के दूसरे सीजन की कहानी वहीं से आगे बढ़ती हैजहां पहला सीजन खत्म हुआ था. सनी शाहिद कपूर और फिरोज़ भुवन अरोड़ा अब माइकल विजय सेतुपति की पकड़ में आने के करीब हैं. वहीं सनी और मंसूर के के मेनन के बीच टकराव और भी तेज हो जाता है. दूसरी तरफ मेघा राशि खन्ना धीरे-धीरे सनी की नकली नोटों वाली पहचान की सच्चाई के करीब पहुंच जाती है. 2023 में कन्फर्म हुआ यह सीक्वल इस साल रिलीज़ होने वाला है. ‘फर्जी सीजन 2 आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
मिश्रा परिवार एक बार फिर लौट आया है. टीवीएफ द्वारा प्रोड्यूस और श्रेयांश पांडे की बनाई गई इस पॉपुलर सीरीज का पांचवां सीजन दर्शकों के लिए फिर से दिल को छू लेने वाली कहानी लेकर आ रहा है. इस सीजन में संतोष जमील खानशांति गीतांजलि कुलकर्णी और उनके बेटे अन्नू वैभव राज गुप्ता और अमन हर्ष मायर अपनी मिडिल क्लास जिंदगीरिश्तोंप्यार और रोजमर्रा की चुनौतियों से जूझते नजर आएंगे. पिछले सीजन से आगे बढ़ती कहानी में परिवार के बदलते रिश्तों को बेहद सादगी से दिखाया गया है. ‘गुल्लक सीजन 5 आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.
आरके मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर एक बार फिर लौट आए हैं. तमिल मेडिकल ड्रामा ‘हार्टबीट के तीसरे सीजन में इमोशन्स पहले से ज्यादा गहरे और चुनौतियां कहीं ज्यादा बड़ी नजर आएंगी. सीजन 3 में अनूमोल डॉ. राधीदीपा बालू डॉ. रीना और कार्तिक कुमार डॉ. विजय एक बार फिर अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. इस बार कहानी में मुश्किल मेडिकल केसउलझे रिश्ते और अस्पताल की भागदौड़ भरी जिंदगी को और भी असरदार तरीके से दिखाया गया है.‘हार्टबीट सीजन 3 आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
मिर्ज़ापुर सीजन 3 की सफलता के बादअब सीजन 4 को कन्फर्म कर दिया गया है. नए सीजन में कालीन भैया पंकज त्रिपाठी एक बार फिर अपनी सत्ता वापस पाने की कोशिश में नजर आएंगे. वहीं गुड्डू अली फज़ल की गोलू श्वेता त्रिपाठी शर्मा से फिर से मुलाकात होगी. इस बार माधुरी ईशा तलवार की सियासी चालें कहानी को नया मोड़ देंगी. पूर्वांचल की जंग अब अपराधसत्ता और बदले की भावना के बीच एक खतरनाक तीन तरफा लड़ाई बन जाएगी. मिर्ज़ापुर सीजन 4 आप प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे.
डिंपल और ऋषि की कहानी अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है. प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ इस फाइनल सीजन में एक बार फिर नजर आएंगे. यह भारत की पहली ऐसी नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज हैजिसके चार सीजन बनाए गए हैं. संध्या मेनन की नॉवेल पर आधारित यह सीरीज प्यारदोस्ती और जिंदगी की उलझनों को खूबसूरती से दिखाती है. आखिरी सीजन में इमोशनहंसी और कुछ आंसू भी देखने को मिलेंगेजो कहानी को यादगार बना देंगे. ‘मिसमैच्ड सीजन 4 आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
पंचायत सीजन 5 की कहानी फुलेरा गांव से आगे बढ़ती हैजहां सीजन 4 के चुनावी हंगामे के बाद पंचायत की राजनीति पूरी तरह बदल चुकी है.
पंचायत सीजन 5 की कहानी फुलेरा गांव से आगे बढ़ती हैजहां सीजन 4 के चुनावी हंगामे के बाद पंचायत की राजनीति पूरी तरह बदल चुकी है.
इन हालातों में सचिव जी जितेंद्र कुमार एक बार फिर गांव की राजनीति और रोजमर्रा की समस्याओं में उलझते नजर आएंगे. इस सीजन में प्रधान जी रघुबीर यादवमंजू देवी नीना गुप्ताफैसल मलिकचंदन रॉय और सान्विका भी अपने पुराने किरदारों में वापसी कर रहे हैं. गांव की सादगीमजेदार तकरार और दिल को छू लेने वाले पल एक बार फिर दर्शकों को खूब पसंद आने वाले हैं. ‘पंचायत सीजन 5 आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
TVF की आने वाली सीरीज ‘स्पेस जेन – चंद्रयान भारत के चंद्रयान मिशन की कहानी दिखाती है. इसमें बताया गया है कि यह मिशन कैसे शुरू हुआसमय के साथ कैसे आगे बढ़ा और इसे सफल बनाने के पीछे किन लोगों की मेहनत रही. सीरीज में वैज्ञानिकों के दबावअसफलताएंचुनौतियां और बड़ी सफलताओं को आसान भाषा में दिखाया जाएगा. खास तौर पर चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता और उस पल को भी दिखाया जाएगाजब पूरा देश गर्व से भर उठा था. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
पटपड़गंज जिला कोर्ट एक बार फिर खुल गया है और इस बार भी कोर्टरूम का हंगामा भरपूर एंटरटेनमेंट लेकर आया है. सीजन 2 में रवि किशन एक बार फिर VD त्यागी के किरदार में नजर आएंगे. उनके साथ दिनेश लाल यादव और कुशा कपिला भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. समीर सक्सेना की यह कोर्टरूम कॉमेडी सीरीज मज़ाकसरकारी सिस्टम की उलझनों और आम लोगों की भावनाओं को बड़े मजेदार अंदाज में दिखाती है. यहां कानून और रोज़मर्रा की ज़िंदगी जब आमने-सामने आती हैतो हंसी के साथ-साथ इंसानियत भी देखने को मिलती है.
