नई दिल्ली । साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ दिनों से उनका नाम बॉलीवुड और साउथ इंडियन एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि दोनों न सिर्फ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं बल्कि वेलेंटाइन डे के मौके पर शादी भी करने वाले हैं। इन खबरों ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर वायरल दावों के मुताबिक 42 वर्षीय धनुष और 33 वर्षीय मृणाल ठाकुर 14 फरवरी 2026 को शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
कहा जा रहा है कि यह शादी बेहद निजी होगी जिसमें सिर्फ परिवार के करीबी सदस्य और चुनिंदा दोस्त ही शामिल होंगे। हालांकि इस कथित शादी को लेकर अब तक न तो धनुष और न ही मृणाल ठाकुर की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। दरअसल दोनों के रिश्ते की अटकलें तब तेज हुईं जब फिल्म सन ऑफ सरदार 2की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान धनुष मुंबई पहुंचे थे। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें धनुष और मृणाल एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए। इस छोटे से वीडियो ने फैंस और गॉसिप गलियारों में चर्चाओं को हवा दे दी और दोनों के रिश्ते को लेकर कयास लगाए जाने लगे।
हालांकि इन अफवाहों पर मृणाल ठाकुर पहले ही प्रतिक्रिया दे चुकी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने धनुष के साथ अपने रिश्ते की खबरों को “मजेदार अफवाह” बताया था। मृणाल ने साफ कहा था कि धनुष उनके अच्छे दोस्त हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं। वहीं धनुष की ओर से भी इन चर्चाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
इसके बावजूद सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि दोनों ने अपने रिश्ते को फिलहाल लाइमलाइट से दूर रखा है। फैंस लगातार उनके पुराने इंटरव्यू इवेंट्स और सोशल मीडिया एक्टिविटी को खंगालकर कनेक्शन ढूंढने में लगे हुए हैं।
गौरतलब है कि धनुष की निजी जिंदगी पहले भी चर्चा में रह चुकी है। उन्होंने साल 2004 में सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी। इस शादी से उनके दो बेटे हैं यात्रा जिनकी उम्र 20 साल है और लिंगा जो 16 साल के हैं। साल 2022 में धनुष और ऐश्वर्या ने अलग होने का ऐलान किया था और 2024 में उनके तलाक पर कोर्ट की मुहर लग गई थी। अब धनुष की दूसरी शादी को लेकर उठ रही ये खबरें कितनी सच हैं इसका जवाब आने वाला वक्त ही देगा। फिलहाल यह सब अटकलों और चर्चाओं तक सीमित है। जब तक कपल खुद सामने आकर कुछ नहीं कहता तब तक फैंस को आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करना होगा।
