नई दिल्ली। सोने-चांदी के बाजार में बुधवार को जबरदस्त मुनाफावसूली देखने को मिली। डॉलर की मजबूती और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की रेट कट उम्मीदों के चलते निवेशकों ने सोने-चांदी में बिकवाली की, जिससे कीमतों में भारी गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गोल्ड और सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट्स दबाव में रहे, जिसका सीधा असर घरेलू बाजार पर दिखा।
गुड रिटर्न्स के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोना 3,380 रुपये गिरकर 1,27,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, 22 कैरेट सोना 3,100 रुपये की गिरावट के साथ 1,16,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। 18 कैरेट सोने की कीमत 2,540 रुपये घटकर 95,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
चांदी में भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। बुधवार को चांदी 2,000 रुपये टूटकर 1,62,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती नजर आई। विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों की ओर से मुनाफा वसूली के साथ-साथ डॉलर इंडेक्स में मजबूती और बॉन्ड यील्ड्स में तेजी ने भी कीमती धातुओं पर दबाव बढ़ाया है।
मुहूर्त ट्रेडिंग में भी दिखी कमजोरी
दिवाली लक्ष्मी पूजन के मौके पर मंगलवार 21 अक्टूबर को एमसीएक्स एक्सचेंज बंद था, लेकिन परंपरागत रूप से एक घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया गया। उम्मीदों के विपरीत, इस सेशन में निवेशकों ने जमकर बिकवाली की, जिससे सोने-चांदी दोनों के भाव लुढ़क गए।
मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सोना करीब 2,500 रुपये और चांदी 8,000 रुपये से अधिक टूट गई थी। हालांकि, सेशन के अंत तक कुछ रिकवरी देखने को मिली। मंगलवार को एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 0.21% या 271 रुपये गिरकर 1,28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी का वायदा भाव 0.22% या 327 रुपये घटकर 1,50,000 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।
बाजार सूत्रों के मुताबिक, त्योहारों के बाद की हल्की मांग और डॉलर में तेजी ने घरेलू ट्रेडिंग सेंटिमेंट को कमजोर किया है।
एमसीएक्स पर आज सुबह कोई कारोबार नहीं, शाम को खुलेगा सेशन
जानकारी के अनुसार, एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार 22 अक्टूबर को मॉर्निंग सेशन में कोई कारोबार नहीं होगा। हालांकि, इवनिंग सेशन शाम 5 बजे से रात 11:30 बजे तक खुला रहेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि शाम के सत्र में विदेशी बाजारों से संकेत मिलने के बाद ही रुझान स्पष्ट हो पाएगा।
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स में सोने के दाम
प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने बुधवार को अपने रेट अपडेट किए हैं। यहां 22 कैरेट सोना 1,16,600 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोना 95,400 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 14 कैरेट सोना 74,200 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है।
विशेषज्ञों की राय
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, फिलहाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड में दबाव बना रहेगा क्योंकि डॉलर मजबूत है और फेड रेट कट को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। हालांकि, दीर्घकालिक नजरिए से सोने को अब भी सुरक्षित निवेश माना जा रहा है।
निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे अभी सोने में सावधानी से एंट्री लें, क्योंकि निकट अवधि में कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।
