आईवियर ब्रांड Lenskart का बहुप्रतीक्षित आईपीओ कल, 31 अक्टूबर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। निवेशक इस इश्यू में 4 नवंबर 2025 तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 382-402 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कुल 7,278.02 करोड़ रुपये के इस इश्यू में 2,150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, जबकि लगभग 12.8 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे।
यह शेयर BSE और NSE दोनों एक्सचेंज पर 10 नवंबर 2025 को लिस्ट होंगे।
बुक रनिंग लीड मैनेजर्स और रजिस्ट्रार
इस इश्यू के लिए एक्सिस कैपिटल, कोटक महिंद्रा फाइनेंशियल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, एवेंडस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल और इंटेंसिव फिस्कल बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स के रूप में काम करेंगे। वहीं, MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ का रजिस्ट्रार होगा।
Lenskart IPO का GMP
लॉन्च से पहले ही Lenskart IPO ने ग्रे मार्केट में जोरदार शुरुआत की है। फिलहाल इसका GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) करीब ₹70 प्रति शेयर है। यानी निवेशक इसे ऑफिशियल प्राइस से ₹70 अधिक पर खरीदने को तैयार हैं। सोमवार को प्राइस बैंड घोषित होने के बाद शेयरों में तेजी आई थी और यह ₹75 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था — जो अपर प्राइस बैंड ₹402 के मुकाबले करीब 18.66% ज्यादा है।
इस साल Lenskart, टाटा कैपिटल, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के बाद चौथा सबसे बड़ा आईपीओ है।
प्रमोटर नेहा बंसल ने बेचा हिस्सा
कंपनी की प्रमोटर नेहा बंसल ने प्री-आईपीओ ऑफर के तहत SBI म्यूचुअल फंड की दो स्कीम्स को ₹100 करोड़ के शेयर बेचे हैं। इस डील के बाद उनकी हिस्सेदारी 0.15% घटकर 7.46% रह गई है।
उन्होंने कुल 2.5 लाख शेयर ट्रांसफर किए — जिनमें SBI ऑप्टिमल इक्विटी फंड (0.05%) और SBI इमर्जेंट फंड (0.10%) ने हिस्सेदारी खरीदी।
इससे पहले 23 अक्टूबर को DMart के फाउंडर राधाकिशन दमानी ने भी प्री-आईपीओ डील के जरिए करीब ₹90 करोड़ का निवेश किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा बंसल ने श्रीकांत आर. दमानी को 22.38 लाख शेयर बेचे थे।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल शैक्षणिक और सूचना के उद्देश्य से दी गई है। निवेश करने से पहले किसी प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।
