नई दिल्ली । बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भागलपुर जिले की पीरपैंती सीट से भाजपा विधायक ललन कुमार ने बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया। उन्हें राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर ललन कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी मुलाकात की। भाजपा ने इस बार ललन कुमार को टिकट नहीं दिया था, जिससे वे पार्टी से नाराज चल रहे थे। राजद में शामिल होने के बाद ललन कुमार ने कहा, “तेजस्वी यादव ही बिहार का वर्तमान और भविष्य हैं।”
सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
ललन कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के साथ दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा, “राष्ट्रीय जनता दल का कारवां बढ़ता रहे। आज से मैं भी हुआ शामिल। तेजस्वी मय बिहार बनाना है, हम सबने मिलकर ठाना है। तेजस्वी ही वर्तमान हैं, तेजस्वी ही भविष्य! जय भीम!!” उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और समर्थक इसे भाजपा के लिए बड़ा झटका मान रहे हैं।
बीजेपी से नाराजगी के बाद इस्तीफा
पीरपैंती (सुरक्षित) सीट से भाजपा ने मुरारी पासवान को उम्मीदवार बनाया, जिसके बाद ललन कुमार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे में उन्होंने लिखा, “मेरी भाजपा के साथ राजनीतिक यात्रा अब समाप्त होती है। वरिष्ठ नेताओं के निर्देशों का पालन करते हुए मैंने पार्टी के लिए जो कुछ किया, वह कृतज्ञता के भाव से किया। लेकिन अब ऐसा लगता है कि भाजपा को मुखर दलित नेतृत्व की आवश्यकता नहीं रही।” इस कदम ने भाजपा खेमे में हलचल मचा दी है और विपक्षी दलों के लिए नए राजनीतिक समीकरण खोल दिए हैं।
