नई दिल्ली। भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता हाथ लगी है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया है और उसे बुधवार यानी आज दिल्ली लाए जाने की संभावना है। अनमोल कई वर्षों से भारत की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल था। अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) ने मंगलवार को दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के परिवार को ईमेल के जरिए इसकी पुष्टि की।
अनमोल की विदेश यात्रा और अमेरिका में गिरफ्तारी
आपको बतादे कि अनमोल बिश्नोई पंजाब के फाजिल्का जिले का रहने वाला है। वह 2021 में फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर भारत से फरार हो गया। इसके बाद उसने नेपाल दुबई और केन्या के रास्ते अमेरिका की ओर पलायन किया। अप्रैल 2023 में उसे कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में आखिरी बार देखा गया।अमेरिकी एजेंसी आईसीई यानी कि आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन ने फर्जी पासपोर्ट के आधार पर उसे हिरासत में लिया और आईओवा के पोटावाटामी काउंटी जेल में रखा।
बाबा सिद्दीकी के बेटे और कांग्रेस के पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने बताया कि अमेरिका की विभिन्न एजेंसियों के सामने उन्हें अपराध के शिकार के रूप में रजिस्टर्ड किया गया था और नियमित अपडेट मिलते रहे। उन्होंने कहा कि 18 नवंबर को उन्हें सूचित किया गया कि अनमोल को अमेरिकी धरती से हटाया गया है। ऐसे में स्वभाविक है उसे भारत भेजा जा गया है। जीशान सिद्दीकी ने कहा कि मुंबई पुलिस को अनमोल से पूछताछ करनी चाहिए ताकि उनके पिता की हत्या के पीछे असली मकसद और सलमान खान के घर फायरिंग में उसकी भूमिका स्पष्ट हो सके।
भारत में दर्ज मामले और पूछताछ की तैयारी
अनमोल के खिलाफ भारत में 18 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। जिनमें प्रमुख रूप से अक्टूबर 2024 में बाबा सिद्दीकी की हत्या सबसे बड़ा मामला है। इसी तरह से अप्रैल 2024 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर फायरिंग, मई 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में उसका प्रमुखता से नाम है। मामले को लेकर एनआईए के वरिष्ठ अधिकारियों से जब जानकारी ली गई तो उनके मुताबिक, अनमोल विदेश से इन ऑपरेशनों को निर्देशित करता रहा। इसके अलावा वह काले धन, ड्रग्स तस्करी, हथियारों की सप्लाई, धमकी, एक्सटॉर्शन और टार्गेट किलिंग से जुड़े मामलों में भी आरोपी है।
एक एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का प्रमुख विदेशी एजेंट था। वह वसूली रैकेट और धमकी नेटवर्क को एन्क्रिप्टेड चैनलों के जरिए निर्देश देता था। पश्चिम एशिया पूर्वी अफ्रीका और उत्तर अमेरिका के अपराधी नेटवर्क से उसके लिंक थे। इस अधिकारी ने बताया कि अनमोल की गिरफ्तारी और भारत लौटने के बाद गिरोह के वैश्विक नेटवर्क, विभिन्न आतंक, हत्या और रंगदारी मामलों में महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं।
ज्ञात हो कि एनआईए की 24 मार्च 2023 की चार्जशीट के अनुसार अनमोल और गोल्डी बराड़ अमेरिका से बिश्नोई गैंग की वित्तीय और लॉजिस्टिक गतिविधियों को संचालित करते थे। दोनों प्रो-खालिस्तान संगठनों से जुड़े लोगों के संपर्क में रहते थे और धन जुटाने के लिए ड्रग्स और हथियारों की तस्करी एक्सटॉर्शन और टार्गेट किलिंग जैसी गतिविधियां अंजाम देते थे।
अनमोल बिश्नोई पर भारत सरकार ने रखा है इतना इनाम
आपको बताएं कि अनमोल बिश्नोई पर भारत सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसकी वापसी के बाद एनआईए और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उसकी औपचारिक कस्टडी लेने और पूछताछ करने की तैयारी में हैं। एजेंसियों का दावा है कि अनमोल के अमेरिका से लौटने के बाद बिश्नोई गिरोह और उससे जुड़े अपराध नेटवर्क की कई सुरंगों को उजागर किया जा सकता है।
