नई दिल्ली। गुजरात के विधायकों और मंत्रियों को अब लग्जरी सुविधाओं से लैस नए घर मिलेंगे। राज्य की राजधानी गांधीनगर के सेक्टर-17 में तैयार किए गए इन आधुनिक फ्लैटों का उद्घाटन गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। करीब 220 करोड़ रुपये की लागत से बने ये आवास न सिर्फ आरामदायक हैं, बल्कि तकनीक और सुरक्षा के लिहाज से भी अत्याधुनिक माने जा रहे हैं।
9 मंजिला 12 टावरों में बने 216 लग्जरी फ्लैट
गांधीनगर के मध्य क्षेत्र में विधानसभा और सचिवालय के बिल्कुल पास 12 टावरों में कुल 216 फ्लैट बनाए गए हैं। हर टावर नौ मंजिला है और हर मंजिल पर केवल दो फ्लैट बनाए गए हैं, ताकि विधायकों को पूरी गोपनीयता और शांति मिल सके।
हर फ्लैट में पांच कमरे हैं, जिनमें तीन मास्टर बेडरूम, एक विशाल लिविंग रूम और एक ऑफिस रूम शामिल है। आधुनिक जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए सभी कमरों में एयर कंडीशनिंग, 43 इंच का एलईडी टीवी, फ्रिज, आरओ सिस्टम, सोफा सेट, पंखे और गेस्ट रूम की सुविधा दी गई है।
मीटिंग हॉल से लेकर स्विमिंग पूल तक सब कुछ मौजूद
विधायकों के इन नए क्वार्टर में केवल रहने की ही नहीं, बल्कि कामकाज और फिटनेस की भी पूरी व्यवस्था की गई है। कॉम्प्लेक्स में मीटिंग रूम, लाइब्रेरी, और ऑडिटोरियम से लेकर इंटरनेट लाउंज, इनडोर गेम जोन, जिम, और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।इसके अलावा कम्युनिटी हॉल, कैंटीन, योग और एरोबिक्स जोन, जॉगिंग ट्रैक, और दो बड़े लैंडस्केप गार्डन भी इस परिसर की शोभा बढ़ा रहे हैं।
पुराने क्वार्टर ढहाकर बने नए आलीशान आवास
सेक्टर-17 में मौजूद पुराने विधायक आवासों को तोड़कर इन नए लग्जरी फ्लैटों का निर्माण किया गया है। अधिकारी बताते हैं कि आवास आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। कुछ फ्लैटों की सूची तय कर ली गई है, जबकि बाकी के लिए मंथन चल रहा है।
भविष्य को ध्यान में रखकर बनाई गई योजना
वर्तमान में गुजरात विधानसभा में 182 विधायक हैं, लेकिन वर्ष 2026 में यह संख्या लगभग 230 तक पहुंचने की संभावना है। इसी को देखते हुए 216 फ्लैट बनाए गए हैं, जो मौजूदा और आने वाले विधायकों व मंत्रियों के लिए पर्याप्त माने जा रहे हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सोसायटी के सभी प्रवेश द्वारों पर 24 घंटे सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। परिसर में सीसीटीवी और मल्टी-लेयर सिक्योरिटी सिस्टम लगाया गया है। ड्राइवर, रसोइया और नौकरों के लिए अलग प्रवेश द्वार की व्यवस्था भी की गई है।
विधायकों के लिए ‘आधुनिक जीवनशैली’ का नया पता
अधिकारियों का कहना है कि इस आधुनिक आवासीय परिसर से विधायकों को एक बेहतर और आरामदायक माहौल मिलेगा, जिससे वे अपने कार्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। राजधानी के बीचोंबीच बने ये नए एमएलए क्वार्टर अब गुजरात के राजनीतिक गलियारों में नए प्रतीक के रूप में देखे जा रहे हैं।
