दिल्ली के भारत नगर में 26 अक्टूबर को हुए सनसनीखेज एसिड अटैक केस ने अब नया मोड़ ले लिया है। पुलिस जांच में सामने आए तथ्यों ने पूरे मामले की दिशा ही बदल दी है। जो कहानी पहले पीड़िता ने बताई थी, अब उससे बिलकुल अलग सच्चाई निकलकर सामने आई है।
पिता ने रची थी हमले की साजिश
जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि पीड़िता के पिता अकील खान ने ही इस हमले की साजिश रची थी। उसने कबूल किया है कि उसने जितेंद्र नाम के व्यक्ति को झूठे मामले में फंसाने के लिए यह पूरा प्लान बनाया था। इतना ही नहीं, ईशान और अरमान को भी जानबूझकर इसमें शामिल दिखाया गया। दिल्ली पुलिस ने अकील को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
पीड़िता ने खुद खरीदा था एसिड
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता खुद टॉयलेट क्लीनर एसिड लेकर आई थी। पिता के कहने पर उसने झूठी कहानी गढ़ी। जांच में यह भी साबित हुआ कि वारदात के वक्त जितेंद्र करोलबाग में मौजूद था। इसका सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन से सबूत मिला है।
पीड़िता के बयान पर उठे सवाल
पहले पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि 26 अक्टूबर की सुबह वह कॉलेज जा रही थी, तभी जितेंद्र, ईशान और अरमान ने बाइक से आकर उस पर एसिड फेंक दिया। लेकिन पुलिस जांच में उसके बयान पर गंभीर संदेह हुआ — जिस बाइक का उसने जिक्र किया था, वह करोलबाग में मिली।
पहले से जारी था विवाद और ब्लैकमेलिंग केस
जांच के दौरान यह भी पता चला कि अकील खान पहले से जितेंद्र की पत्नी को ब्लैकमेल कर रहा था। महिला ने 24 अक्टूबर को पुलिस को कॉल कर बताया था कि अकील उसे धमका रहा है और उसके खिलाफ पहले से ही भलस्वा डेयरी थाने में केस दर्ज है। फिलहाल, अकील फरार बताया जा रहा है और पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
CCTV फुटेज ने खोला नया राज़
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि पीड़िता को उसके भाई ने स्कूटी पर कॉलेज के पास तक छोड़ा था, लेकिन वह गेट तक नहीं गया। लड़की उसके बाद एक ई-रिक्शा में आगे जाती नजर आई। अब पुलिस जांच कर रही है कि भाई को घटना की जानकारी पहले से तो नहीं थी, क्योंकि वह भी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।
पुलिस की जांच जारी, सच जल्द आएगा सामने
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस पूरे मामले की खुद निगरानी कर रहे हैं। फॉरेंसिक रिपोर्ट और डिजिटल सबूतों की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि सच्चाई जल्द सामने आएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
