पटना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (24 अक्टूबर) को समस्तीपुर के दूधपूरा में जब मंच संभाला, तो भीड़ का जोश देखने लायक था। मोबाइल की फ्लैशलाइटें हवा में चमक रही थीं और मोदी ने इसी पल को अपने राजनीतिक अंदाज में यादगार बना दिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,”इतनी रोशनी में भी लालटेन चाहिए क्या?” भीड़ से जबरदस्त आवाज आई-“नहीं!” इसी लाइन ने उनकी पूरी रैली की टोन सेट कर दी।
मोदी ने लोगों से कहा कि अपने मोबाइल की लाइट जलाइए। जब पूरा मैदान उजाले से भर गया तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जब हर एक के हाथ में लाइट है, तो लालटेन की जरूरत किसे है?” उनका निशाना साफ था-राजद (RJD) के प्रतीक ‘लालटेन’ पर। उन्होंने कहा कि ये नया बिहार है, जो मोबाइल की रौशनी में आगे बढ़ रहा है, न कि लालटेन के धुंधलके में।
‘इस चाय वाले’ ने किया डेटा सस्ता, युवाओं को बनाया आत्मनिर्भर
प्रधानमंत्री ने मंच से डिजिटल इंडिया और इंटरनेट क्रांति का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने हर घर में इंटरनेट पहुंचाया। आज दुनिया में जहां एक जीबी डेटा सौ-डेढ़ सौ रुपये में मिलता है, वहीं इस चाय वाले ने एक जीबी डेटा को एक कप चाय से भी सस्ता कर दिया।” उन्होंने कहा कि सस्ते इंटरनेट से बिहार के युवाओं ने अपनी पहचान बनाई है, अब वही वीडियो बनाकर कमाई कर रहे हैं और अपने परिवार को संभाल रहे हैं।
‘कर्पूरी ठाकुर का अपमान बर्दाश्त नहीं’-मोदी का विपक्ष पर सीधा हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर पहुंचने से पहले जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव, कर्पूरी ग्राम में जाकर श्रद्धांजलि दी थी। सभा में उन्होंने कहा, “NDA ने कर्पूरी ठाकुर के दिखाए सामाजिक न्याय के रास्ते को सुशासन का आधार बनाया है।” उन्होंने आगे कहा कि पहले अखिल भारतीय कोटे में पिछड़ों और गरीबों को मेडिकल पढ़ाई में आरक्षण नहीं मिलता था। NDA सरकार ने ये व्यवस्था लागू की और वास्तविक सामाजिक न्याय को जमीन पर उतारा।
इसके बाद उन्होंने RJD और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। बोले-“जिनके नेताओं पर हजारों करोड़ के घोटालों के आरोप हैं, जो खुद जमानत पर हैं, वो अब कर्पूरी ठाकुर की विरासत की चोरी में जुटे हैं। जो चोरी के मामलों में जमानत पर हैं, वही अब जननायक की उपाधि चुराने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार के लोग जननायक का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे।”
‘घोटालेबाजों’ को आड़े हाथ लिया, NDA की विकास गिनाई उपलब्धियां
मोदी ने कहा कि बिहार के हर जिले में विकास का काम हो रहा है, चाहे सड़क हो, बिजली, इंटरनेट या रोजगार। उन्होंने कांग्रेस शासन पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस के समय बिहार को जितना पैसा मिला था, NDA सरकार ने उसका तीन गुना ज्यादा विकास के लिए दिया है।” उन्होंने कहा कि “पहले का बिहार अंधेरे में था, आज रोशनी में है। पहले लालटेन जलती थी, अब हर घर में LED बल्ब है।”
रैली में दिखा NDA का शक्ति प्रदर्शन
समस्तीपुर की इस रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान, हम के नेता जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय मौजूद रहे। मंच से सभी नेताओं ने जनता का अभिवादन किया और NDA के प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा।
बिहार की सियासत में ‘लालटेन बनाम लाइट’ की नई जंग
मोदी की इस एक लाइन “हर हाथ में लाइट है तो लालटेन की जरूरत क्या” ने बिहार की सियासत में नया नैरेटिव खड़ा कर दिया है। यह सिर्फ एक तंज नहीं, बल्कि NDA के विकास मॉडल और RJD के ‘पुराने दौर’ के बीच सीधा फर्क दिखाने की कोशिश थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि बिहार की जनता इस “लाइट बनाम लालटेन” की जंग में किसे अपना भविष्य मानती है।
