नई दिल्ली। गोवा या मालदीव जाने का सपना तो है, लेकिन बजट या वक्त आड़े आ रहा है? अगर आप भी ऐसी स्थिति में हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है. मध्यप्रदेश का यह खुबसूरत टापू उन लोगों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है, जो कम खर्च में समुद्र जैसा नजारा और गोवा स्टाइल में एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा लेना चाहते हैं. ठंड के मौसम में पानी के बीच बसा यह पर्यटन स्थल रोमांच, सुकून और मस्ती का ऐसा अनुभव देता है, जो पर्यटकों को बिना समुद्र देखे भी बीच वेकेशन का एहसास कराता है.
मध्य प्रदेश का ‘मिनी गोवा’
मध्यप्रदेश का ‘स्विट्जरलैंड’ या ‘मिनी गोवा’ के नाम से मशहूर हनुवंतिया टापू प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित है. यह इंदिरा सागर बांध के विशाल जलाशय (Back water) पर बना एक अद्भुत पर्यटन स्थल है, जो पर्यटको को रोमांच, सुकून और मस्ती का अनोखा अनुभव देता है. फिलहाल यहां जल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो मार्च 2026 तक चलेगा. जल महोत्सव के दौरान यहां झील के किनारे भव्य टेंट सिटी बसाई जाती है, जो पूरे आयोजन में चार चांद लगा देती है.
मध्यप्रदेश का ‘स्विट्जरलैंड’ या ‘मिनी गोवा’ के नाम से मशहूर हनुवंतिया टापू प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित है. यह इंदिरा सागर बांध के विशाल जलाशय (Back water) पर बना एक अद्भुत पर्यटन स्थल है, जो पर्यटको को रोमांच, सुकून और मस्ती का अनोखा अनुभव देता है. फिलहाल यहां जल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो मार्च 2026 तक चलेगा. जल महोत्सव के दौरान यहां झील के किनारे भव्य टेंट सिटी बसाई जाती है, जो पूरे आयोजन में चार चांद लगा देती है.
हनुवंतिया में क्या-क्या कर सकते हैं
हनुवंतिया एडवेंचर के शौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां पर्यटकों को पानी, हवा और जमीन तीनों तरह के रोमांच का अनुभव एक ही जगह मिलता है. हनुवंतिया को वॉटर स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किया गया है. यहां क्रुज राइड, स्पीड बोट, जेट स्की, बनाना राइड और वॉटर सर्फिग जैसी रोमांचक गतिविधियां उपलब्ध हैं. वहीं शांति पसंद करने वालों के लिए विशाल झील में बोटिंग किसी जादुई अनुभव से कम नहीं है.
हनुवंतिया एडवेंचर के शौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां पर्यटकों को पानी, हवा और जमीन तीनों तरह के रोमांच का अनुभव एक ही जगह मिलता है. हनुवंतिया को वॉटर स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किया गया है. यहां क्रुज राइड, स्पीड बोट, जेट स्की, बनाना राइड और वॉटर सर्फिग जैसी रोमांचक गतिविधियां उपलब्ध हैं. वहीं शांति पसंद करने वालों के लिए विशाल झील में बोटिंग किसी जादुई अनुभव से कम नहीं है.
लैंड एक्टिविटीज
एडवेंचर को नई ऊंचाई देने के लिए यहां पैरामोटरिंग और पैरासेलिंग की सुविधा भी मिलेगी. आसमान से टापू और आसपास फैले जलाशय का नजारा पर्यटर कों को खासा रोमांचित करता है. जो पर्यटक पानी से दूरी बनाना चाहते हैं, उनके लिए भी यहां भरपूर मनोरंजन है. ATV राइड यानी क्वाड बाइकिंग और क्लब हाउस में मौजूद विभिन्न गेम्स पर्यटकों को खूब लुभाते हैं.
एडवेंचर को नई ऊंचाई देने के लिए यहां पैरामोटरिंग और पैरासेलिंग की सुविधा भी मिलेगी. आसमान से टापू और आसपास फैले जलाशय का नजारा पर्यटर कों को खासा रोमांचित करता है. जो पर्यटक पानी से दूरी बनाना चाहते हैं, उनके लिए भी यहां भरपूर मनोरंजन है. ATV राइड यानी क्वाड बाइकिंग और क्लब हाउस में मौजूद विभिन्न गेम्स पर्यटकों को खूब लुभाते हैं.
बोरियानल टापू की सैर
बोट के जरिए पर्यटक पास स्थित बोरियानल टापू भी जा सकते हैं. यहां जंगल ट्रेकिंग के साथ-साथ वाइल्ड लाइफ देखने का मौका मिलता है, जो प्रकृति प्रेमियों के लिए खास आकर्षण है.
बोट के जरिए पर्यटक पास स्थित बोरियानल टापू भी जा सकते हैं. यहां जंगल ट्रेकिंग के साथ-साथ वाइल्ड लाइफ देखने का मौका मिलता है, जो प्रकृति प्रेमियों के लिए खास आकर्षण है.
हनुवंतिया कैसे पहुंचे
हनुवंतिया पहुंचना पर्यटकों के लिए बेहद आसान है. अपनी सुविधा और बजट के अनुसार आप हवाई, रेल या सड़क मार्ग का विकल्प चुन सकते हैं. हनुवंतिया के जाने के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर है. एयरपोर्ट से हनुवंतिया की दूरी लगभग 150 किलोमीटर है, यहां टैक्सी या बस के जरिए आसानी से पहुंंच सकते हैं. वहीं ट्रेन से जाने के लिए आपक खंडवा रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा, यहां से हनुवंतिया करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. स्टेशन से टैक्सी और बस की सुविधा आसानी से मिल जाती है. सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों के लिए इंदौर से हनुवंतिया का सफर बेहद सुहावना है. खंडवा या मुंदी होते हुए जाने वाला रास्ता प्राकृतिक द्दश्यों से भरपूर है, जो यात्रा को यादगार बना देता है.
हनुवंतिया पहुंचना पर्यटकों के लिए बेहद आसान है. अपनी सुविधा और बजट के अनुसार आप हवाई, रेल या सड़क मार्ग का विकल्प चुन सकते हैं. हनुवंतिया के जाने के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर है. एयरपोर्ट से हनुवंतिया की दूरी लगभग 150 किलोमीटर है, यहां टैक्सी या बस के जरिए आसानी से पहुंंच सकते हैं. वहीं ट्रेन से जाने के लिए आपक खंडवा रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा, यहां से हनुवंतिया करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. स्टेशन से टैक्सी और बस की सुविधा आसानी से मिल जाती है. सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों के लिए इंदौर से हनुवंतिया का सफर बेहद सुहावना है. खंडवा या मुंदी होते हुए जाने वाला रास्ता प्राकृतिक द्दश्यों से भरपूर है, जो यात्रा को यादगार बना देता है.
अनुमानित बजट
हनुवंतिया की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह हर तरह के पर्यटकों के बजट में फिट बैठता है. यहां कम खर्च में भी शानदार ट्रैवल एक्सपीरियंस लिया जा सकता है. अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं और बेसिट स्टे का विकल्प चुनते हैं, तो दो दिनों की ट्रिप लगभग 3000 से 5000 रुपए में आसानी से पूरी हो सकती है. कपल्स या परिवार के साथ यात्रा करने पर स्टे और एडवेचर एक्टिविटीज सहित खर्च करीब 8000 से 12000 रुपए तक आ सकता है. हनुवंतिया में वॉटर स्पोर्ट्स की शुरुआत लगभग 300 रुपए से होती है, जबकि पैरासेलिंग और पैरामोटरिंग जैसी एडवेचर एक्टिविटीज के लिए शुल्क 2000 या उससे ज्यादा लिया जाता है.
हनुवंतिया की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह हर तरह के पर्यटकों के बजट में फिट बैठता है. यहां कम खर्च में भी शानदार ट्रैवल एक्सपीरियंस लिया जा सकता है. अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं और बेसिट स्टे का विकल्प चुनते हैं, तो दो दिनों की ट्रिप लगभग 3000 से 5000 रुपए में आसानी से पूरी हो सकती है. कपल्स या परिवार के साथ यात्रा करने पर स्टे और एडवेचर एक्टिविटीज सहित खर्च करीब 8000 से 12000 रुपए तक आ सकता है. हनुवंतिया में वॉटर स्पोर्ट्स की शुरुआत लगभग 300 रुपए से होती है, जबकि पैरासेलिंग और पैरामोटरिंग जैसी एडवेचर एक्टिविटीज के लिए शुल्क 2000 या उससे ज्यादा लिया जाता है.
कहां रुकें ?
मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा संचालित MPT हनुवंतिया रिजॉर्ट यहां रुकने का सबसे बेहतरीन विकल्प माना जाता है. यहां से झील का सीधा और बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है, जो ठहरने के अनुभव को और खास बना देता है. अगर आप सर्दियों के मौसम में आयोजित होने वाले जल महोत्सव के दौरान हनुवंतिया पहुंचते हैं, तो यहां की आलीशान टेंट सिटी में ठहरना एक यादगार अनुभव हो सकता है. यह टेंट सिटी पर्टटकों को लग्जरी कैंपिंग का अनोखा एहसास कराती है. कम बजट में यात्रा करने वालों के लिए हनुवंतिया के आसपास मुंदी और खंडवा में कई सस्ते गेस्ट हाउस और बजट होटल्स भी उपलब्ध हैं.
मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा संचालित MPT हनुवंतिया रिजॉर्ट यहां रुकने का सबसे बेहतरीन विकल्प माना जाता है. यहां से झील का सीधा और बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है, जो ठहरने के अनुभव को और खास बना देता है. अगर आप सर्दियों के मौसम में आयोजित होने वाले जल महोत्सव के दौरान हनुवंतिया पहुंचते हैं, तो यहां की आलीशान टेंट सिटी में ठहरना एक यादगार अनुभव हो सकता है. यह टेंट सिटी पर्टटकों को लग्जरी कैंपिंग का अनोखा एहसास कराती है. कम बजट में यात्रा करने वालों के लिए हनुवंतिया के आसपास मुंदी और खंडवा में कई सस्ते गेस्ट हाउस और बजट होटल्स भी उपलब्ध हैं.
