नई दिल्ली। त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और हर महिला चाहती है कि उसकी स्किन इस मौके पर दमकती रहे। लेकिन पार्लर जाने का वक्त या बजट हर किसी के पास नहीं होता। अगर आप भी ऐसे में घर बैठे पार्लर जैसा ग्लो पाना चाहती हैं, तो सिर्फ 20 मिनट में किया गया यह फेस क्लीनअप रूटीन आपकी मदद करेगा।यह तरीका आसान है, खर्च कम है और नतीजे शानदार बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
स्टेप 1 – चेहरे की सफाई करें
सबसे पहले अपने चेहरे को किसी माइल्ड फेसवॉश से अच्छे से धो लें। इससे धूल-मिट्टी और ऑयल निकल जाएगा और स्किन क्लीनअप के लिए तैयार हो जाएगी।
स्टेप 2 – स्क्रब करें (5 मिनट)
अब चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें।
कम से कम 5 मिनट तक मसाज करते हुए स्क्रब को रगड़ें ताकि टैनिंग और डेड स्किन निकल जाए।
इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
टिप: अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो हल्के और प्राकृतिक स्क्रब का ही इस्तेमाल करें।
स्टेप 3 – फेस मास्क लगाएं (5 मिनट)
अब अपने चेहरे के स्किन टाइप के अनुसार फेस मास्क लगाएं।
इसे 5 मिनट तक सूखने दें, फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
इससे स्किन टाइट और क्लीन बनेगी।
स्टेप 4 – क्रीम या सीरम लगाएं
मास्क हटाने के बाद फेस क्रीम या हाइड्रेटिंग सीरम लगाएं।
यह आपकी स्किन को मॉइस्चराइज और सॉफ्ट बनाए रखेगा।
स्टेप 5 – होंठों की देखभाल
क्लीनअप के बाद लिप बाम लगाना न भूलें। इससे होंठ मुलायम और गुलाबी बने रहेंगे।
20 मिनट में पूरा क्लीनअप घर बैठे पार्लर जैसा रिजल्ट
इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने में केवल 20 मिनट लगेंगे और नतीजा बिल्कुल पार्लर जैसा ग्लो मिलेगा।
आप चाहें तो फेस्टिव सीजन में हफ्ते में एक बार यह रूटीन अपना सकती हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
स्किन पर कोई भी नया प्रोडक्ट लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
अगर चेहरे पर जलन या लालिमा महसूस हो, तो तुरंत ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
किसी भी परेशानी पर डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह लें।त्योहारों में पार्लर जाने की जरूरत नहीं! अब सिर्फ 20 मिनट में घर पर करें नेचुरल फेस क्लीनअप और पाएं चमकती, निखरी हुई स्किन, जो हर किसी का ध्यान खींच लेगी।
