नई दिल्ली । अगर आपने अभी तक नए साल का ट्रिप नहीं प्लान कियातो कोई बात नहीं। अब आपका समय बिना ज्यादा सोच-विचार के पैकिंग करने का आ गया है। आज हम आपके लिए भारत की कुछ ऐसी जबर्दस्त जगहें लेकर आए हैंजो लास्ट मिनट ट्रैवल लवर्स के लिए एकदम परफेक्ट हैं। शांत वादियों से लेकर समुद्र तट और रेगिस्तान तक – 2025 के अंत पर बनाओ अपनी यादगार ट्रिप।
नए साल पर घूम आओ
क्या आप भी वो ट्रैवल लवर्स हैं जो – चलोआज ही चलें! वाली फीलिंग रखते हैं? कई लोग साल के आखिरी दिनों तक काम में इतने व्यस्त रहते हैं कि वे जल्दी से कोई ट्रिप प्लान नहीं कर पाते। लेकिन चिंता मत करोभारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां बिना ज्यादा प्लानिंग के भी आप नए साल की ट्रैवल ट्रिप मस्ती से बिता सकते हैं। अगर पैकिंग का बैग तैयार है तो चलिए जानते हैं उन 5 शानदार डेस्टिनेशन्स के बारे में जहाँ आप इस नए साल पर घूम आ सकते हैं।
वर्कला
समुद्र किनारे शांत माहौल में समय बिताना है तो केरल का वर्कला बहुत शानदार जगह है। यहां की ऊंची चट्टानेंसमुद्र की लहरों का नजारा और कैफे की चाय – सब मिलकर आपके ट्रिप को यादगार बना देंगे। दिन में बीच पर वॉक और शाम को सनसेट का आनंद लेना एकदम रिलैक्स एक्सपीरियंस है।
पुष्कर
अगर आप सांस्कृतिक और शांत माहौल वाले डेस्टिनेशन की तलाश में हैंतो पुष्कर एक खूबसूरत विकल्प है। यहां की झीलघाट और ब्रह्मा मंदिर आपको एक अलग आध्यात्मिक अहसास देंगे। भीड़-भाड़ हीरोइन जगहों के बजाययह छोटा सा शहर बहुत ही शांत और दिल को छू लेने वाला है।
जीरो वैली
अगर आपका दिल भीड़ और शोर से दूरसुकून भरे माहौल में घूमने को चाहता हैतो अरुणाचल प्रदेश की जीरो वैली एक अद्भुत विकल्प है। यहां चारों ओर हरियालीशांत मौसम और ठंडी वादियां हैंजो साल के अंत पर आपके दिल को शांति से भर देती हैं। यहां की वादियों में चाय की चुस्की लेते हुए नया साल मनाने का मजा ही कुछ और होता है।
रण ऑफ कच्छ
अगर आप कुछ अलग और नेचर से भरपूर जगह ट्राय करना चाहते हैंतो गुजरात का रण ऑफ कच्छ आपके लिए परफेक्ट रहेगा। सर्दियों के मौसम में यहां का सफेद नमक मैदान और खुला आसमान बेहद खूबसूरत दिखता है। भारी ऊनी कपड़े पैक करने की जरूरत भी नहीं पड़तीइसलिए लास्ट मिनट ट्रिप के लिए यह बढ़िया ऑप्शन है।
अंडमान एंड निकोबार आइलैंड्स
थोड़ी दूर जाना है लेकिन असली बीच का मजा लेना हैतो अंडमान एक शानदार चुनाव है। यहां की नीली समुद्री लहरेंसफेद रेत और पानी के नीचे की विश्व भर की खूबसूरती आपको एक अलग सा अनुभव देंगी। चाहें तो आप स्कूबा डाइविंग या स्नॉर्कलिंग जैसी एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं।
ट्रैवल टिप्स बिना प्लानिंग के
लास्ट मिनट ट्रिप पर निकलते समय पहले होटल और फ्लाइट की उपलब्धता जरूर चेक कर लें। ज्यादा चीजें प्लान करने का बोझ न लेंबस आराममस्ती और अनुभव को प्राथमिकता दें। यही सही तरीका है कि आप इस साल की आखिरी ट्रिप को पॉजिटिव ऊर्जा से भरपूर बना पाएं।
