सतना जिले के नागौद विकासखंड स्थित शासकीय प्राथमिक शाला नई बस्ती उमरी में बच्चों से खाने के बाद झूठे बर्तन धुलवाए जा रहे हैं। बच्चों के बर्तन धोने का वीडियो भी सामने आया है। मामला गुरुवार का है जिसका वीडियो अब सामने आया है। स्कूल में सरकार की मिड-डे मील योजना में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। यहां बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं मिल रहा है। शासन द्वारा बच्चों के पोषण के लिए प्रतिदिन का विस्तृत आहार चार्ट निर्धारित है, जिसमें दाल, चावल, रोटी, हरी सब्जियां और मौसमी फल शामिल हैं।
एक महीने पहले मिली थी सब्जी
बच्चों ने बताया कि उन्हें मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है। वे कई दिनों से केवल दाल और चावल खा रहे हैं। बच्चों के अनुसार उन्हें लगभग एक माह पहले आखिरी बार सब्जी मिली थी। स्कूल की रसोइया ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उसने लगभग एक महीने पहले सब्जी बनाई थी।इसके अतिरिक्त, बच्चों से खाने की प्लेटें भी धुलवाई जा रही हैं जो सरकारी नियमों के विरुद्ध है। सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार बच्चों से किसी भी प्रकार का श्रम करवाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। जब इस मामले पर प्रभारी प्रधानाचार्य से पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया। वहीं जिला पंचायत सीईओ शैलेंद्र सिंह ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है।
