भोपाल ।प्रधानमंत्री श्री एयर एम्बुलेंस सेवा प्रदेश में गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए जीवनदायी पहल साबित हो रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को खंडवा जिले के पंधाना विकासखंड के ग्राम शाहपुरा की 73 वर्षीय श्रीमती ताराबाई पत्नी बलराम को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया, जहां उन्हें उच्च स्तरीय उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय चिकित्सकों ने उन्हें अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं वाले अस्पताल में भेजने की अनुशंसा की थी।
एयर एम्बुलेंस से मिली नया जीवन पाने की उम्मीद सुबह खंडवा की हवाई पट्टी से एयर एम्बुलेंस रवाना हुई, जिसमें ताराबाई के साथ उनके परिजन श्री लक्ष्मण ओसवाल भी मौजूद थे। परिवार ने कहा कि निशुल्क एयर एम्बुलेंस सुविधा मिलने से उन्हें समय पर उपचार का अवसर मिला है। उन्होंने इस सेवा के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर खंडवा महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव और श्री मुकेश तन्वे भी उपस्थित रहे।
रीढ़ की चोट के बाद लकवाग्रस्त हुई थीं ताराबाई
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगने के बाद ताराबाई लकवा ग्रस्त हो गई थीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय स्तर पर उपचार संभव नहीं था। इसलिए उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए तुरंत एयर एम्बुलेंस के माध्यम से इंदौर भेजा गया है। डॉ. जुगतावत ने बताया कि अब उनका उपचार एमवाय जैसे बड़े अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में किया जाएगा।
आयुष्मान कार्डधारकों के लिए पूरी तरह निशुल्क सेवा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को राज्य के भीतर और बाहर सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज हेतु पूर्णतः निशुल्क उपलब्ध है।आयुष्मान कार्डधारकों के लिए राज्य के भीतर और बाहर दोनों जगह फ्री एयर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध है।गैर-आयुष्मान नागरिकों को राज्य के भीतर सरकारी अस्पतालों तक एयर एम्बुलेंस निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
राज्य से बाहर रेफर करने पर अनुमोदित दरों के अनुसार सशुल्क सेवा दी जाती है।उन्होंने बताया कि इस सेवा का उद्देश्य गंभीर मरीजों को समय पर विशेषज्ञ उपचार उपलब्ध कराना है जिससे जीवनरक्षा की संभावनाएं बढ़ सकें।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग रहे सक्रिय
मरीज के एयरलिफ्ट की प्रक्रिया के दौरान सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल अस्पताल अधीक्षक डॉ. रंजीत बड़ोले और नोडल अधिकारी डॉ. दीपशिखा इवने सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने समन्वय के साथ मरीज को सुरक्षित एयर एम्बुलेंस में स्थानांतरित किया।राज्य सरकार का कहना है कि पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा अब तक अनेक गंभीर मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित हो चुकी है। तेज़, सुरक्षित और अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं तक त्वरित पहुँच इस सेवा की प्रमुख विशेषता है।
