भोपाल। बैरसिया इलाके में बुधवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई, जहाँ दसवीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।वंदना राजपूत (17), पुत्री रघुवीर सिंह, निवासी ग्राम हिरणखेड़ी। वंदना कक्षा दसवीं की छात्रा थी।बुधवार की सुबह वंदना ने अपने घर में फांसी लगा ली।परिजनों ने तुरंत शव को फंदे से उतारा और अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची, शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
आत्महत्या के कारणों की जाँच
पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिस कारण आत्महत्या के कारणों का तत्काल खुलासा नहीं हो सका है।पुलिस को घटनास्थल से छात्रा का मोबाइल फोन मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है।पुलिस अब मोबाइल फोन को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में जांच के लिए भेज रही है, ताकि उससे कोई महत्वपूर्ण जानकारी या आखिरी चैट/कॉल रिकॉर्ड मिल सके, जिससे आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मुरैना चेक पोस्ट- ट्रकों से हो रही वसूली दिखाई
अनीस खान नाम के एक ट्रक ड्राइवर ने 14 अक्टूबर को एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में मुरैना स्थित एमपी-यूपी बॉर्डर पर आरटीओ चेक पोस्ट पर ट्रकों से हो रही वसूली दिखाई गई है।
एनटीपीसी कैम्पस सिंगरौली में हुआ विवाद
पिछले हफ्ते सिंगरौली में एनटीपीसी के कैम्पस में ट्रक ड्राइवरों और परिवहन अमले के बीच जमकर विवाद हुआ। इस दौरान मारपीट के वीडियो भी सोशल मीडिया में बनाकर ड्राइवरों ने शेयर किए।
ड्राइवर यूनियन ने कहा- शोषण पर सरकार लगाए रोक
रूद्र प्रताप यादव, जिला अध्यक्ष ऑल ड्राइवर कल्याण संघ, सागर ने बताया कि मप्र में चेक-पॉइंट्स पर दिनदहाड़े आरटीओ के कुछ सरकारी गुंडे गुंडागर्दी कर रहे हैं। उनके जो, प्राइवेट कर्मचारी लगे हुए हैं, वो भी गुंडागर्दी करते हैं। आरटीओ प्रशासन द्वारा जो शोषण हो रहा है, उस पर शायद सरकारें तो रोक लगाने वाली नहीं है।
नई व्यवस्था लागू होगी
नई व्यवस्था के तहत रोड सेफ्टी एंड इंफोर्समेंट चेकिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। पहले चरण में 45 चेक पाइंट बनाए जाएंगे। इनके तैयार होने तक मोबाइल यूनिट गठित कर वाहनों की जांच की जाएगी। सरकार ने रविवार को इसके आदेश जारी कर दिए है।
