ग्वालियर। रविवार-रात को शहर के घासमंडी, कोटेश्वर रोड पर एक खौफनाक गैंगवार की वारदात हुई। पुलिस के मुताबिक रिंकू कमरिया गैंग ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो युवकों को घायल कर दिया। बदमाशों ने दोस्त को छोड़कर लौट रहे कार सवार युवकों पर लगातार 15 मिनट में 35 गोलियां चलाई, जिसमें हवलदार के बेटे विजय सिंह गौड़ समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत हजीरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वारदात के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। आसपास के इलाके में दहशत का माहौल रहा।
वारदात की पूरी कहानी
शहर के शिवनगर, घोसीपुरा, जनकगंज निवासी विजय के पिता मध्यप्रदेश पुलिस में हवलदार हैं। रविवार रात विजय अपने दोस्तों बल्लू सरदार और हाकिम सिंह बघेल पाटनकर के साथ कार में घासमंडी आए थे। लौटते समय रिंकू कमरिया, अन्नी कमरिया, छोटू कमरिया, कालू कमरिया और रमेश कमरिया ने उन्हें घेर लिया और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। करीब 15 मिनट तक चली गोलीबारी में विजय को तीन और हाकिम को एक गोली लगी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
पांच लाख रुपए के लेन-देन को लेकर विवाद
घायल विजय ने बताया कि यह हमला रिंकू कमरिया से पांच लाख रुपए के लेन-देन को लेकर हुआ। उन्होंने कहा कि कई बार पैसे मांगने के बावजूद रिंकू ने पैसे नहीं लौटाए और धमकी दी कि पैसा मांगने पर गोली मार दी जाएगी। रिंकू कमरिया ग्वालियर थाने का लिस्टेड बदमाश है। उस पर पहले भी फायरिंग, मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने शुरू की तलाश
सीएसपी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि गोलीबारी की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायल युवकों के बयान लिए जा रहे हैं। हमलावरों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने घायलों की शिकायत पर सभी बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
