ग्वालियर। ग्वालियर से प्रेम, ब्लैकमेलिंग और आत्महत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां गिरवाई थाना क्षेत्र में रहने वाले 20 वर्षीय टैक्सी चालक जावेद खान को 36 वर्षीय विवाहिता नगीना खान ने खुद को 22 साल की कुंवारी लड़की बताकर प्यार के जाल में फंसा लिया। सच्चाई सामने आने पर महिला ने जावेद को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी, जिससे परेशान होकर युवक ने प्रेमिका के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्यार से ब्लैकमेलिंग तक
करीब एक साल पहले नगीना खान किराए पर जावेद के मकान में रहने आई थी। उसने खुद की उम्र 22 साल और कुंवारी बताया। उसने अपने साथ मौजूद 7 साल की बच्ची को बहन की बेटी बताया, जबकि उसकी वास्तविक उम्र 36 साल है और वह चार बच्चों की मां है।जावेद महिला के झांसे में आ गया और दोनों में शारीरिक संबंध बन गए। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं।बाद में जावेद को पता चला कि नगीना की उम्र उससे 16 साल ज्यादा है और वह शादीशुदा है। उसके सबसे बड़े बेटे की उम्र (18 साल) लगभग जावेद की दोस्ती के समय की उम्र के बराबर थी।भेद खुलने के बाद जब जावेद ने संबंध खत्म करने चाहे, तो नगीना उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी और अपने साथ रखती थी।
सुसाइड और शातिर प्रेमिका की कहानी
7 अक्टूबर 2025 की रात, मानसिक रूप से परेशान होकर जावेद ने नगीना के वर्तमान किराए के मकान (जनकगंज में काला सैय्यद गोल पहाड़िया) में सीढ़ियों के दरवाजे पर लोहे की चौखट से फंदा बनाकर फांसी लगा ली।नगीना ने तुरंत फंदा काटकर साफी (जिससे फंदा बनाया) को छुपाया। वह सुबह 5 बजे जावेद को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंची और डॉक्टरों को बेहोश होने की झूठी कहानी सुनाई। डॉक्टरों ने जावेद को मृत घोषित कर दिया, और गले पर कसने के निशान देखकर पुलिस को सूचना दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी से होना साफ हुआ। मृतक के परिजन के बयान के आधार पर, मंगलवार रात को आरोपी प्रेमिका नगीना खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने (FIR) का मामला दर्ज किया गया है।
विवाहिता का इतिहास
नगीना खान की शादी 19 साल पहले (2006) नूरगंज निवासी आरिफ खान से हुई थी, जिससे उसे पांच बच्चे हुए थे एक की मृत्यु पहले ही हो गई थी। अभी तीन बच्चें है।
