ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में सोमवार से शुरू हुई लगातार बारिश मंगलवार को भी जारी रही। भारी बारिश के चलते शहर की जीवनरेखा कहे जाने वाले तिघरा डैम का जलस्तर 739.40 फीट तक पहुँच गया और डैम ओवरफ्लो हो गया। प्रशासन ने चेतावनी जारी कर दी है कि डैम के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं। तिघरा के निचले इलाकों और तराई क्षेत्र में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है।
24 घंटे में 3 इंच बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर की खाड़ी से सक्रिय स्ट्रॉन्ग सिस्टम और ट्रफ लाइन के चलते ग्वालियर-चंबल अंचल में लगातार बारिश हो रही है। बीते 24 घंटे में शहर में लगभग 3 इंच (69.2 मिमी) पानी बरसा। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए रिमझिम बारिश का अलर्ट जारी किया है और बुधवार सुबह तक बारिश की संभावना जताई है।
तापमान में गिरावट, जनजीवन प्रभावित
बारिश और बादलों के लगातार बने रहने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। रविवार-से सोमवार रात का न्यूनतम तापमान 18.1°C रहा, जो सामान्य से लगभग 3.5 डिग्री कम है। निचले इलाकों और सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड बढ़ने के कारण स्कूली बच्चे गर्म कपड़ों में स्कूल पहुंचे।
ग्वालियर-चंबल अंचल पर भी असर
बारिश केवल ग्वालियर तक सीमित नहीं रही। मुरैना, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर सहित पूरे ग्वालियर-चंबल अंचल में लगातार बारिश जारी है।
प्रशासन की तैयारी
तिघरा डैम के जलस्तर को देखते हुए अधिकारियों ने गेट खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। निचले इलाकों में रहने वाले लोग सतर्क रहें और सरकारी निर्देशों का पालन करें।
