जबलपुर:मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में 18 नवंबर को हुई एक सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उड़िया मोहल्ले में रहने वाले गोलू यादव ने अपनी पड़ोसन मुस्कान यादव (31) को चाकू से 15 वार कर मौत के घाट उतार दिया था। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी दिल्ली भाग गया था, लेकिन शनिवार देर रात वह अपने घर लौटा और पुलिस के जाल में फंस गया।
दोस्ती टूटने का खौफनाक अंजाम
पुलिस हिरासत में गोलू यादव ने जो खुलासा किया, वह बेहद चौंकाने वाला है। आरोपी ने बताया कि मुस्कान और उसके बीच पिछले तीन सालों से दोस्ती थी। हालांकि, गोलू की आपराधिक आदतें मुस्कान को पसंद नहीं थीं, जिसके चलते उसने कई बार उसे सुधरने की सलाह दी थी। जब गोलू नहीं माना, तो करीब **दो महीने पहले** मुस्कान ने उससे पूरी तरह से बात करना बंद कर दिया था।
गोलू के अनुसार, जब उसने दोबारा बात करने की कोशिश की, तो मुस्कान ने उसे साफ मना कर दिया और धमकी दी कि अगर उसने फिर से संपर्क साधा, तो वह न सिर्फ उसकी पत्नी बल्कि पुलिस को भी सब कुछ बता देगी।
हम दोनों के बीच तीन साल की दोस्ती थी, जिसे उसने तीन मिनट में ही खत्म कर दिया। उसकी यह बात इतनी चुभ गई कि मैंने तय कर लिया, उसे जान से मारना है। -आरोपी गोलू यादव का बयान
गोलू ने बताया कि इसी बात से आहत होकर उसने मुस्कान की हत्या करने की ठान ली थी। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे, जब मुस्कान अपने घर के बाहर काम कर रही थी, तभी उसने मौका देखकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मुस्कान के पति आनंद यादव ने जब चीख सुनकर उसे पकड़ने की कोशिश की, तो गोलू चाकू लहराते हुए मौके से फरार हो गया।
मोबाइल बंद, लोकेशन बदलता रहा, फिर भी पकड़ा गया
एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही ओमती थाना और क्राइम ब्रांच की टीमें आरोपी गोलू यादव की तलाश में जुटी हुई थीं।
लगातार लोकेशन चेंज: आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए बार-बार अपना मोबाइल बंद कर देता था और तेजी से अपनी जगह बदल रहा था। पुलिस ने सिहोरा, कटनी, सतना, रीवा सहित आसपास के कई जिलों में उसकी तलाश की।
सीसीटीवी से सुराग: पुलिस ने आरोपी के भागने वाले रूट पर लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिससे उसकी मूवमेंट का पता चला। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि गोलू दिल्ली की ओर भागा है।
दिल्ली से लौटा घर:पुलिस की एक टीम दिल्ली भी गई, लेकिन दो दिनों की तलाश के बाद भी वह गोलू को पकड़ नहीं पाई और वापस लौट आई।
अंत में, शनिवार को गोलू अपनी पत्नी और परिजनों से मिलने उड़िया मोहल्ले स्थित अपने घर पहुंचा। वह दिनभर घर में छिपा रहा। रात को वह वापस दिल्ली जाने के लिए मदन महल रेलवे स्टेशन जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ओमती पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
हत्या का कोई पछतावा नहीं
ओमती टीआई राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि पूछताछ के दौरान गोलू ने बेझिझक कहा कि उसे मुस्कान की हत्या करने का **जरा भी पछतावा नहीं है।** पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है।
पुलिस अब इस जघन्य हत्याकांड के केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की कोशिश करेगी, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द सख्त सजा मिल सके। यह घटना एकतरफा दोस्ती और अस्वीकृति के खौफनाक अंजाम को बयां करती है।
