नर्मदापुरम 25,अक्टूबर,2025/ क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा के बाद अब राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा से मुलाकात कर पत्र देते हुए नर्मदापुरम क्षेत्र में बढ़ती अवैध शराब बिक्री, जुआ और सट्टे जैसी अवैधानिक गतिविधियों पर गंभीर चिंता व्यक्त कर अंकुश लगाने की मांग कर यह साबित कर दिया की जिले में यह सब हर मोहल्ल्ले और गली में बेधडक चल रहा है और पुलिस सिवाय हफ्ता वसूली के कुछ नहीं कर पा रही है, पूर्व पुलिश अधीक्षक प्रति सप्ताह जिले के सभी थानों के कोतवालों को क्राइम मीटिंग में बुलाते और इन अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश देते, वही शहर में शराब का कारोबार कुछ स्थानों तक सीमित रहते हुए मोहल्ले मोहल्ले ओर घर घर पहुच गया, जिसमें बैठक के बाद मंत्री जी को भेंट की जाने वाली अटैची की चर्चा रहा करती। वर्तमान पुलिश अधीक्षक से सभी को उम्मीद है, पूर्व पुलिस अधीक्षक विधायकों की बातों को सुनकर अनसुना करने में गुरु ही थे जिससे विधायकों का ग्राफ जनता में प्रशासनिक पकड न होने के लिए कुख्यात हो गया था।
आज जैसे ही राज्यसभा सांसद ने पुलिस अधीक्षक से इन सभी मामलों में कड़ी कार्रवाई कर अवैध कारोबार पर पूर्ण रोक लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि “मां नर्मदा की इस पावन नगरी नर्मदापुरम में सभ्य नागरिक रहते हैं, इसलिए यहां किसी भी प्रकार की अनैतिक या अवैधानिक गतिविधि संचालित नहीं होना चाहिए।” इस बात का प्रमाण दिया की सभ्यता पर असभ्यता को शासन नही करने दिए जाएगा। पुलिस कानून के लिए, कानून की सुरक्षा के लिए है किन्तु यहाँ पुलिस वाले ही अवैध गतिविधियों को पूर्ण संरक्षण देने में अग्रणी है, नहीं तो क्या कारण था की पुलिस लाइन के सामने सब्जी मंडी में खुलेआम सट्टे और शराब पर रोक नहीं लगी, अभी कार्यवाही हुई है किन्तु वह भी अनोपचारिक ही है , सब्जी मंडी और यह ख़त्म नही हुआ है रोक लगी है जो चोरी छुपे कारोबार जारी है। लेडिया बाजार, ग्वालटोली, बालागंज ,जुमेराती, भीलपुरा,सर्किट हाउंस घाट, मालाखेडी, बंगाली कालोनी, आईटीआई क्षेत्र सहित रसूलिया आदि में यह सब तो चल रहा है साथ ही कई मकानमालिक मकानों को किराये पर छोड़ गए उनमें इन सबके अतिरिक्त देहव्यापार चरम पर है जिसमें शहर के अन्दर की कुछ होटले भी शामिल है।
इस अवसर पर श्री रूपेश राजपूत, श्री विकास नारोलिया, श्री राजेश तिवारी, श्री दीपक माहला, श्री सुमित गौर सहित अन्य उपस्थित रहे।
