इंदौर। इंदौर के एमवाय अस्पताल में एक बार फिर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। डेढ़ माह के मासूम बच्चे का अंगूठा नर्स की लापरवाही से कट गया, जब वह बच्चे के हाथ में लगे टेप को कैंची से काट रही थी। घटना के बाद वार्ड में चीख-पुकार मच गई और परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया।
हादसे के तुरंत बाद अस्पताल प्रशासन ने संबंधित नर्स को सस्पेंड कर दिया और तीन नर्सिंग इंचार्ज का वेतन रोकने की कार्रवाई भी की।
बच्चे को तुरंत सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर किया गया, जहां प्लास्टिक सर्जन की टीम ने ऑपरेशन कर कटे हुए अंगूठे को सफलतापूर्वक जोड़ा। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन के अनुसार बच्चे की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उसे निगरानी में रखा गया है।
यह पहली बार नहीं है जब एमवाय अस्पताल सुर्खियों में आया है। इससे पहले नर्सरी वार्ड में नवजात बच्चों को चूहों द्वारा कुतरे जाने की घटना ने अस्पताल की बदनामी कराई थी। लगातार हो रही ये घटनाएं दर्शाती हैं कि अस्पताल में मरीजों, खासकर मासूम बच्चों की सुरक्षा अब भी गंभीर चिंता का विषय है
