भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार देर रात राज्य पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 7 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले और नई जिम्मेदारियां तय की गई हैं। इनमें एडीजी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) और आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) स्तर के अधिकारी शामिल हैं। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
एडीजी राजाबाबू सिंह से हटाई गई अतिरिक्त जिम्मेदारी
वर्तमान में एडीजी (प्रशिक्षण) के पद पर कार्यरत राजाबाबू सिंह से शिकायत एवं मानवाधिकार से संबंधित अतिरिक्त दायित्व वापस ले लिया गया है। अब वे केवल प्रशिक्षण विभाग की जिम्मेदारियां संभालेंगे।
एडीजी डीपी गुप्ता को सौंपे गए कई अहम विभाग
एडीजी देव प्रकाश (डीपी) गुप्ता को अब मानवाधिकार और शिकायत के साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई, सहकारी धोखाधड़ी (Co-operative Fraud) और लोक सेवा गारंटी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा वे पुलिस मैनुअल, अनुसंधान एवं विकास (R&D) तथा पुलिस सुधार विभाग का प्रभार भी संभालेंगे।
इरशाद वली को भोपाल SAF का अतिरिक्त प्रभार
आईजी इरशाद वली, जो फिलहाल आईजी SAF पुलिस मुख्यालय (PHQ) के पद पर हैं, को अब आईजी SAF भोपाल रेंज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे अपनी वर्तमान जिम्मेदारियां भी जारी रखेंगे।
एडीजी केपी व्यंकटेश्वर राव को तकनीकी सेवाओं का चार्ज
एडीजी केपी व्यंकटेश्वर राव, जो वर्तमान में एडीजी नारकोटिक्स के पद पर कार्यरत हैं, को अब एडीजी तकनीकी सेवाएं (Technical Services) PHQ का भी अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
अन्य अधिकारियों के पदस्थापन
आईजी (अअवि) सुशांत सक्सेना को अब आईजी इन्वेस्टिगेशन PHQ नियुक्त किया गया है।
आईजी चैत्रा एन, जो पहले शिकायत और मानवाधिकार विभाग में थीं, को अब आईजी एससीआरबी (SCRB) PHQ की जिम्मेदारी दी गई है।
आईजी आजाक PHQ कुमार सौरभ को आईजी एसआईएसएफ (SISF) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे अपनी मौजूदा जिम्मेदारी आजाक विभाग की देखरेख पहले की तरह जारी रखेंगे।
सरकार ने दिए तत्काल कार्यभार ग्रहण के निर्देश
गृह विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि सभी अधिकारियों को अपनी नई पोस्टिंग पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करना होगा। सरकार का कहना है कि यह फेरबदल राज्य पुलिस प्रशासन में दक्षता और समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।
