ग्वालियर। ग्वालियर में बुधवार रात करीब 8:00 बजे महाराजपुरा थाना क्षेत्र के संजय पुल के पास गदाईपुरा निवासी 19 वर्षीय योगेश दुबे पर तीन बदमाशों ने सरेराह हमला कर दिया। इस मारपीट की पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें बदमाश युवक को सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं।
पुरानी रंजिश बनी हमले का कारण
पीड़ित: योगेश दुबे 19 निवासी गदाईपुरा। योगेश बिरला नगर के एक मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे। आरोपी: शशिकांत परमार और आयुष लोधी ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर योगेश को रास्ते में रोका।हमले का कारण: पुलिस के अनुसार, योगेश दुबे का शशिकांत परमार और आयुष लोधी से कुछ समय पहले मोहल्ले में विवाद हुआ था। इसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए बदमाशों ने घात लगाकर हमला किया।मारपीट विरोध करने पर तीनों ने योगेश को सड़क पर पटककर लात-घूसों और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस हमले में योगेश के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस कार्रवाई और जांच
मारपीट की यह घटना वहीं खड़े किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली जिससे पुलिस को सबूत मिल गया है। शिकायत हमले के बाद घायल योगेश ने महाराजपुरा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।FIR पुलिस ने योगेश की मेडिकल रिपोर्ट और वायरल वीडियो के आधार पर शशिकांत परमार आयुष लोधी और उनके एक अज्ञात साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
CSP का बयान:
हजीरा थाना सर्किल के सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तीन बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, और तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें तलाश में जुटी हैं।
