
नर्मदापुरम 28,नवम्बर,2025(हिन्द संतरी) जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में विस्थापित ग्रामों के सर्वांगीण विकास, योजनाओं के शत-प्रतिशत सैचुरेशन, भूमि हस्तांतरण, विद्युत व्यवस्था, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, आवास व्यवस्था एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विषयों पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में चर्चा हुई जिसमें कलेक्टर ने विस्थापित ग्रामों में योजनाओं का सैचुरेशन तथा पट्टों का सैचुरेशन सुनिश्चित करने, आंगनबाड़ियों के लिए शासन स्तर पर भेजे गए प्रस्तावों का नियमित रूप से फॉलोअप करने सहित अधिकारीयों को इन ग्रामों में नियमित भ्रमण करने और वन भूमि को अतिक्रमणमुक्त करने वनविभाग को कहा।
नर्मदापुरम जिले में विस्थापित किए गए ऐसे ग्राम जो विकल्प एक के तहत आते हों उनमें पीएम आवास के तहत ग्राम वासियों को लाभान्वित करने, खाद्यान्न वितरण हेतु स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजने सहित विद्युत व्यवस्था हेतु भी जेई एमपीईबी एसटीआर से विस्थापित ग्रामों की सूची प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश देते ही कलेक्टर ने अक्षय ऊर्जा विभाग के साथ समन्वय कर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के ग्रामवासियों को लाभान्वित करने के लिए अवसरों की तलाश करने ग्राम धायीं में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जनजाति कार्य विभाग, एसटीआर को आपसी समन्वय के साथ विभागीय निधियां के उपयोग से कार्य किए जाने के भी निर्देश दिए।
टास्क फोर्स की बैठक के दौरान कलेक्टर ने तख्ती दिखाते हुए वन विभाग के पक्ष में हस्तांतरित भूमि पर व्याप्त अतिक्रमण को राजस्व विभाग की सहायता से हटाने एवं भूमि हस्तांतरण पूर्ण करने तथा जिन मामलों में हस्तांतरण शेष हैं, उनमें राजस्व विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही तय करने के बात कहते हुए ईई पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि विभागीय आधिपत्य भवन से अतिक्रमण हटाते हुए भवन को वन विभाग को स्थानांतरित किए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करे और इसके साथ ही पूर्व में वन विभाग से प्राप्त बांस एवं बल्ली के परिवहन तथा अन्य मामलों में उनका भुगतान भी सुनिश्चित करें। एसटीआर के समीप सीमावर्ती क्षेत्रों में लाइट तथा ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने उपसंचालक एसटीआर प्रस्ताव तैयार करें और एसडीएम एवं एसडीओपी के मिलकर कार्यवाही करें।
कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि आदतन वन एवं वन्य प्राणियों के अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों की नियमित बैठक आयोजित की जाए तथा आपसी समन्वय के साथ उन पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। फसल बीमा योजना के तहत फसल हानि के प्रकरणों में शीघ्र कार्रवाई करने कृषि विभाग, एसटीआर एवं राजस्व को संयुक्त कार्यवाही के द्निर्देश देते उन्होंने इको सेंसेटिव जोन अंतर्गत पर्यटन विभाग द्वारा संचालित वैद्य होम स्टे की सूची एसटीआर को उपलब्ध करवाने को कहा । उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन, डीएफओ मयंक गुर्जर, उपसंचालक एसटीआर ऋषभा नेताम, एडिशनल एसपी अभिषेक राजन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
