
नर्मदापुरम 30,दिसम्बर,2025(हिन्द संतरी ) मंगलवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने अनुकंपा नियुक्ति के 1 लाभार्थी को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कर्मचारी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी और कहा कि ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। भू अभिलेख कार्यालय नर्मदापुरम अंतर्गत श्रीमती सरस्वती मांझी को उनके पति के मृत्यु उपरांत भृत्य के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई। इस अवसर पर अधीक्षक भू अभिलेख नर्मदापुरम सुश्री सुरेखा यादव उपस्थित रहीं।
