
कलेक्ट्रेट परिसर में रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
नर्मदापुरम 08,जनवरी,2026(हिन्द संतरी) कलेक्ट्रेट परिसर में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में स्वास्थ्य परीक्षण की शुरुआत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने प्रथम कराकर शिविर का शुभारंभ किया,उसके बाद 107 अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसका उद्देश्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें उचित मार्गदर्शन देना है। शिविर के शुभारंभ से पूर्व कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिविर के दौरान होने वाली समस्त गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री पीयूष शर्मा, एडीएम श्री राजीव रंजन पांडे, अपर कलेक्टर श्री अनिल जैन एवं बृजेंद्र रावत, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरोज परिहार, रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव हर्षल काबरे, सभापति अरुण शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. आर. महेश्वरी सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य तथा बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर सुश्री मीना ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा पूर्व में भी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य मार्गदर्शन संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि नवगठित रेड क्रॉस सोसाइटी ऊर्जावान है और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज में नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार कर रही है। सोसाइटी से जुड़े चिकित्सकों के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित कर आमजन को लाभ पहुंचाया जा रहा है। बड़े अस्पतालों के साथ टाई-अप कर विशेष जांचों हेतु भी शिविर आयोजित किए जाते हैं। आज का शिविर इसी श्रृंखला की शुरुआत है, जिसे आगे भी विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल के बढ़ते उपयोग के कारण मानसिक तनाव में वृद्धि हो रही है, जिसका प्रभाव हमारे विचार, व्यवहार एवं सोच पर पड़ता है। अनुशासित जीवनशैली अपनाकर मानसिक तनाव का प्रभावी प्रबंधन किया जा सकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से शिविर में सहभागिता कर स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लेने का आह्वान किया।
बैठक में आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन की ओर से श्री आनंद ने मानसिक तनाव से बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने योग, प्राणायाम, ध्यान, श्वास नियंत्रण, पर्याप्त नींद एवं संतुलित पोषणयुक्त आहार के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर चिकित्सकों एवं प्रबुद्धजनों द्वारा बच्चों में बढ़ते मानसिक अवसाद के प्रबंधन पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों में मानसिक तनाव रोकने हेतु अभिभावकों की काउंसलिंग के साथ-साथ बच्चों को नियमित रूप से उचित मार्गदर्शन दिया जाना आवश्यक है। इस दौरान एडीएम श्री राजीव रंजन पांडे, अपर कलेक्टर श्री बृजेंद्र रावत, श्री अनिल जैन एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरोज परिहार ने भी स्वास्थ्य जांच करवाई। प्
