प्रथम पुरुस्कार 1 लाख 11 हजार 111 रूपये ……..खेल प्रेमियों में उत्साह की लहर।
नर्मदापुरम 15 नवम्बर (हिन्द संतरी)/ चार दशक पूर्व इस नगरी के एसएन जी ग्राउंड में खेलों का महासंगम हुआ करता था जिसमें राष्ट्रीय -अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी और हांकी की टीमे तथा फ्री स्टाइल के दिग्गज दारासिंह, रंधावा जैसे नामी गिरामी पहलवानों के दांवपैच का मजा यहाँ के नागरिकों ने लिया , अब वे पुरानी यादें ताजा होने की शुरुआत हो चुकी है | नर्मदापुरम में पहली बार होने जा रहा है, सर्वाधिक ईनामी राशि वाला भव्य डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट, जो कि 16 दिसंबर से प्रारंभ होकर 21 दिसंबर तक चलेगा, जिसमे प्रथम पुरुस्कार 111111 (एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह) एवं द्वितीय पुरस्कार 55555 ( पचपन हजार पांच सौ पचपन) एवं आकर्षक ट्रॉफिया रहेगी। क्रिकेट का यह महासंग्राम स्थानीय एस एन जी ग्राउंड में खेला जाएगा, जिसमे नर्मदापुरम संभाग एवं बुधनी तहसील की 16 टीमे हिस्सा लेगी।
प्रतियोगिता में राज्य एवं राज्य के बाहर के बड़े-बड़े खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करते नजर आएंगे, प्रत्येक टीम में 7 खिलाड़ी संभाग के एवं 4 खिलाड़ी संभाग के बाहर प्रदेश या देश के किसी भी राज्य के खिलाड़ियों का चुनाव अपनी टीम में कर सकते हैं। इससे राज्य के बाहर की प्रतिभाएं भी नर्मदापुरम की धरा पर अपना जलवा बिखेरती नजर आएगी। टूर्नामेंट का आयोजन फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में हो रहा है, इस आयोजन में फ्रेंड्स क्लब खेल के साथ-साथ अनेक प्रतिभाओं का भी सम्मान करेगा, इस आयोजन का आगाज क्रिकेट, म्यूजिकल इवेंट्स एवं अवॉर्ड्स के साथ होगा, इसी वजह से ही इस बहुप्रतीक्षित क्रिकेट टूर्नामेंट फ्रेंड्स कप का इंतजार खिलाड़ी और युवा ही नहीं पूरा नर्मदापुरम कर रहा है। नगर के खेल प्रेमियों एवं नर्मदापुरम वासियो में टूर्नामेंट को लेकर हर्ष व्याप्त है।
हाल ही में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजन का पोस्टर लांच किया गया है, जिससे पूरे शहर के खेल प्रेमियों एवं युवाओं में उत्साह का माहौल है सोशल मीडिया पर भी चारों तरफ फ्रेंड्स कप की ही चर्चा है। आयोजन समिति की ओर से विवेक भदौरिया ने बताया कि फ्रेंड्स क्लब खेल एवं खिलाड़ियों के लिए हमेशा कुछ अनूठा करता आया है, इस प्रतियोगिता का उद्देश्य खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करना, युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक और रचनात्मक दिशा में प्रेरित करना है। ऐसे आयोजन युवाओं में एकता, अनुशासन, विश्वास और समाज में आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा देते हैं।
