
नर्मदापुरम 14,जनवरी,2026(हिन्द संतरी ) मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अपर कलेक्टर बृजेंद्र रावत ने अधिकारियों के साथ जनसामान्य की समस्याओं पर गंभीरता से सुनवाई कर उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में आए 85 आवेदनों पर सुनवाई की गई। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, अतिक्रमण, पेंशन, नामांकन, एवं विभिन्न राजस्व प्रकरणों से जुड़े आवेदनों की समस्याओं का समाधान किया गया। अन्य मामले में ग्राम चंद्रपुरा निवासी कन्हैयालाल चौरे ने वृद्धा पेंशन बहाल करने के लिए आवेदन दिया। श्री रावत ने सम्बंधित अधिकारी को जांच कर वृद्धा पेंशन बहाल करने के लिए निर्देशित किया।एक अन्य मामले में पीपल मोहल्ला,इटारसी निवासी आलोक श्रीवास्तव ने अटल पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने के लिए आवेदन दिया। श्री रावत ने सामाजिक न्याय विभाग अधिकारी को योजना का लाभ प्रदाय करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री अनिल जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरोज परिहार, सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
