
नर्मदापुरम 09,जनवरी,2026 (हिन्द संतरी)राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया की अनुशंसा पर उनकी राज्यसभा स्वेच्छानुदान निधि से कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने 27 व्यक्तियों को इलाज हेतु 1 लाख 35 हजार रुपए की सहायता राशि की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया की राज्यसभा स्वेच्छानुदान निधि से इलाज हेतु श्री चंपालाल, मनीक्षा, कैलाश चंद्र, शिव शंकर सिंह, रविराज सिंह, राघवेंद्र सिंह, अनमोल राजपूत, ध्रुव मीना, अभिषेक चौरे, प्रदीप कुमार, सुभाष सिंह, मर्दन सिंह, अमरीश पटेल, प्रेम नारायण पटेल, शैलेंद्र सिंह, संदीप परसाई, मनमोहन सिंह, संदीप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, नमामि चौहान, संजीव परसाई, पृथ्वी सिंह, दीपक दुबे, विशाल सैनी, मोहन दास सैनी, कमलेश मालवीय एवं रमेश कुमार को 5–5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
