नर्मदापुरम 18 दिसम्बर 25 (हिन्द संतरी ) भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह देश की महिलाओं का अपमान करने में माहिर है और उनकी सरकार उन्हें संरक्षण देकर उनपर कार्यवाही न कर उनके इस अपमान में शामिल रही है | हाल ही में श्री शाह ने प्रदेश की लाडली बहनों के साथ -साथ समूची नारी जाति को नीचा दिखाकर धमकी देते हुए उनका अपमान किया है जिस पर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीना बोरासी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, इस तारतम्य में नर्मदापुरम जिले के इटारसी में भी आज दोपहर 3 बजे एक अनोखा विरोध प्रदर्शन की तैयारी कि गई है |
इस विरोध प्रदर्शन की सूत्रधार जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष की प्रबल दावेदार नेहा चावरे का कहना है कि भाजपा के मंत्री भाजपा के नेता कुंठित मानसिकता के शिकार हैं , वह सिर्फ डरा कर, धमका कर और शोषण करके अपनी राजनीति करते हैं, यह भाजपा के चाल चरित्र चेहरे को उजागर करता है महिलाओं के सम्मान में इटारसी में विरोध का एक नया स्वरूप देखने को मिलेगा जिसमे इस अनोखा विरोध प्रदर्शन जय स्तंभ चौक पर दोपहर 3:00 बजे दिन गुरुवार जिसमें सभी महिला शक्ति और कांग्रेस के सभी भाइयों को आमंत्रित किया है जो भाजपा सरकार के बिगड़ेल बड़बोले मंत्री का पुरजोर विरोध कर उनके इस्तीफा की मांग करेंगे |
