
नर्मदापुरम05,जनवरी,2026(हिन्द संतरी ) इन्दौर में दूषित पानी पीने से 20 लोगों की मौत और 200 लोगों के बीमार होने की घटना ने राज्य सरकार ही नही अपितु अब जिला सरकार में भी उथल पुथल मची हुई है जिसका ताजा उदाहरण नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी का वह आदेश है जो उनहोंने संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन को दिए और शहरी ही नही अपितु हर गाँव-ग्राम पंचायत की पेयजल टंकियो की साफ सफाई एवं स्वच्छता का कार्य तत्काल करने को कहा है । कमिश्नर ने स्वीकारा कि कई जगह से यह शिकायत आ रही हैं कि कई दिनों से पेयजल टंकियो की साफ सफाई नहीं हुई है इससे लोगों में असंतोष भी है। कमिश्नर ने पेयजल टंकियो के साथ ही वाटर टैंको की साफ सफाई भी कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री तिवारी ने कहां की शहर की आंतरिक सड़कों की स्थिति भी ठीक नहीं है जगह-जगह से गड्ढे हो रहे हैं अतः सड़कों की मरम्मत एवं पेचवर्क का कार्य नगर पालिकाएं प्राथमिकता से कराना सुनिश्चित करें।
कमिश्नर ने समयसीमा की बैठक लेते हुए निर्माण विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन निर्माण कार्यों की शासन से प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है ऐसे सभी निर्माण कार्य के टेंडर प्राथमिकता से लगाए जाएं, टेंडर के पश्चात संबंधित एजेंसी को वर्क आर्डर भी दिया जाए और निर्माण कार्य तेज गति से कराना सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर श्री तिवारी ने राजस्व संग्रहण करने वाले विभाग खनिज, आबकारी, नगरीय प्रशासन, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत राजस्व संग्रहण करने का कार्य इसी वित्तीय वर्ष में करना सुनिश्चित करें।
कमिश्नर श्री तिवारी ने शिक्षा विभाग जनजाति कार्य विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने शिक्षकों एवं कर्मचारियों की परिवीक्षाधीन अवधि पूरी होने पर उन्हें शासन द्वारा मिलने वाले लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। साथ ही जिन कर्मचारियों की 10, 20, 30 साल की सेवा पूरी हो चुकी है उन्हें प्राथमिकता से समय मान वेतनमान भी दिया जाए। कमिश्नर ने फीश पार्लर की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की फिश पार्लर का निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने सिखों कमाओ योजना के संबंध में शासन द्वारा दिए गए सभी लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने आईटीआई महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिए कि वह हरदा बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले में आईटीआई का डाटा लेकर उन्हें अवगत कराए। संभागीय समय सीमा की बैठक में कमिश्नर ने नगरीय निकाय के 24 स्वास्थ्य विभाग के 26, जनजाति कार्य विभाग के 10, आईटीआई महाविद्यालय के एक, पीएचई विभाग के चार, शिक्षा विभाग के 10, आबकारी विभाग के चार, खनिज विभाग के आठ, कृषि विभाग के सात, खाद्य विभाग के चार, उधानिकी विभाग के दो और श्रम विभाग के 6, ब्रिज कारपोरेशन के 6, एमपी आर आरडी के तीन, एमपीआरडीसी के सात लंबित प्रकरणों की समीक्षा की संभागीय समय सीमा की बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री जी सी दोहर सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।
