सभी बीएलओ के पास उपलब्ध हो उनके क्षेत्र के प्रत्येक मतदाताओं की अद्यतन जानकारी
नर्मदापुरम 26,नवम्बर,2025(हिन्द संतरी ) आज बुधवार को कलेक्टर ने इटारसी पहुंचकर मतदान केंद्रों के क्लस्टर तैयार कर लगाए गए मतदाता सुविधा शिविरो का निरीक्षण करते समय एमजीएम कॉलेज में एसआईआर के लिए बीएलओ एवं सुपरवाइजर द्वारा किए जा रहे मैपिंग एवं डिजिटाइजेशन कार्य की समीक्षा की और प्रत्येक मतदान केंद्र वार अब तक हुए मैपिंग एवं डिजिटाइजेशन कार्य के आंकड़ों का अवलोकन कर निर्देश दिए की उक्त केंद्रों के शेष बचे हुए मतदाता गणना प्रपत्र को डिजिटल करने के लिए प्रतिदिन लगभग 100 प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मौके पर उपस्थित बीएलओ से स्थानांतरित, मृत तथा अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आगामी पांच दिवस के भीतर समस्त कार्य को पूरा किया जाना है। बीएलओ द्वारा प्रस्तुत जवाब पर असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने कहा कि इस प्रकार के औपचारिक जवाब संतोषप्रद नहीं है। एसडीएम तथा सीएमओ विशेष रूप से बीएलओ तथा बीएलओ सुपरवाइजर की नियमित समीक्षा करें और उनसे प्रत्येक दिवस की अद्यतन जानकारी प्राप्त करें।
कलेक्टर ने इस दौरान बीएलओ द्वारा तैयार की गई स्थानांतरित, मृत तथा अनुपस्थित मतदाताओं की सूची का गहन परीक्षण किया। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि उक्त श्रेणी में रखे गए मतदाताओं को पूरी पुष्टि होने के बाद ही सूचीबद्ध किया जाए। एएसडीआर श्रेणी में सूचीबद्ध किए गए प्रत्येक मतदाताओं की जानकारी स्पष्ट कारण के साथ तैयार की जाए। कलेक्टर ने कहा कि मतदाताओं को नो मैपिंग जोन में चिन्हित किए जाने के पूर्व निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए। इस दौरान कलेक्टर ने न्यास क्षेत्र में पहुंचकर लगाए गए मतदाता सुविधा शिविर का भी अवलोकन किया। उन्होंने वहां उपस्थित मतदाताओं से चर्चा कर उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। शिविर में उपस्थित मतदाताओं ने कलेक्टर को अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिस पर कलेक्टर ने प्रत्येक मतदाताओं से संवाद कर उनका समाधान किया। उन्होंने मतदाताओं को बताया कि एसआईआर कार्यक्रम के तहत सभी मतदाताओं को मतगणना प्रपत्र भरकर बीएलओ के पास जमा किया जाना है। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सुविधा शिविरों के माध्यम से सभी मतदाता वर्ष 2003 में किए गए एसआईआर के अनुसार अपनी जानकारी को खोज सकते हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन मतदाताओं की जानकारी सरलता से उपलब्ध नहीं हो पा रही है उन मतदाताओं की वंशावली, पूर्व निवास स्थान आदि जानकारियां की खोज कर मतदाताओं की जानकारी निकाली जाए जिससे उनकी मैपिंग तथा मतदाता गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन किया जा सके। एसडीएम द्वारा जानकारी दी गई की कुछ क्षेत्रों में प्रवासी मतदाताओं की जानकारी को खोजने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ऐसे क्षेत्र में विशेष कैंप लगाए जाएं। मतदाताओं को समक्ष में बिठाकर उनसे उनके वंशावली तथा पूर्व निवास स्थान के आधार पर उनकी जानकारी को खोजा जाए। इसके लिए मतदाताओं के माता-पिता, दादा, आदि की निर्वाचन संबंधी जानकारी खोजें।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने इटारसी के यार्ड क्षेत्र में आयोजित मतदाता सुविधा शिविर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर मतदान केंद्र क्रमांक 226, 227, 228, 230 तथा 232 की वर्तमान प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत निवासरत प्रत्येक मतदाता की जानकारी रखें। जिन क्षेत्रों में मतदाताओं द्वारा अब तक गणना प्रपत्र वापस प्रदान नहीं किए गए हैं उन्हें विशेष रूप से कार्यक्रम की समयसीमा से अवगत कराते हुए उनसे प्रपत्र प्राप्त करें। मतदाताओं को जानकारी अद्यतन करने के लिए उन्हें मतदाता सुविधा शिविरों में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करें। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए कि प्रत्येक बीएलओ द्वारा संधारित की जा रही एएसडीआर सूची का मिलान एईआरओ, सेक्टर ऑफिसर, एवं सुपरवाइजर स्तर तक की सूचियों से करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए की मतदाता सुविधा केंद्र अत्यंत आवश्यक एवं लाभप्रद सिद्ध हुए हैं इसलिए इनका संचालन निरंतर किया जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम निलेश शर्मा, तहसीलदार श्रीमती सुनीता साहनी, सीएमओ रितु मेहरा, एनएलएमटी पंकज दुबे सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
