नर्मदापुरम 17,दिसम्बर,2025 (हिन्द संतरी )सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बनखेड़ी विकासखंड में स्वयं सहायता समूहों को प्रथम बैंक लिंकेज के तहत कुल 18 समूहों को 90 लाख रुपये की ऋण राशि वितरित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आर. डी. वाघेला उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बनखेड़ी ने की।
कार्यक्रम में एन आर एल एम् के प्रतिनिधि दुर्गेश अहिरवार और मानेंद्र राजपूत, सेंट्रल बैंक बनखेड़ी के शिवराज तथा बैंक व आजीविका मिशन के अन्य अधिकारी‑कर्मचारी भी उपस्थित थे। वित्तीय साक्षरता पर आरोह फाउंडेशन के कमलेश और देवेंद्र ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना तथा बचत के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। समूह की महिलाओं ने इस अवसर पर सक्रिय भागीदारी की और बैंक लिंकेज से मिलने वाली आर्थिक सहायता को स्वरोजगार, आर्थिक आत्मनिर्भरता और आजीविका सशक्तिकरण के साधन के रूप में सराहा।
सेंट्रल बैंक की इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना और समूह‑आधारित उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने इस कदम को महिलाओं के आर्थिक उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान बताया और भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा जताई। स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा मुख्य अतिथि एवं सेंट्रल बैंक का आभार व्यक्त किया गया।
