नर्मदापुरम 05,नवंबर,(हिन्द संतरी) कार्तिक पूर्णिमा को नर्मदा-तवा संगम पर विशेष स्नान हेतु हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ थी और रेतीले मैदान में फैले स्थानीय बांद्राभान मेले में लगी विभिन्न दुकानों और झूले आदि मनोरंजन के पंडालों के बीच जिले की कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एक सामान्य व्यक्ति की तरह पैदल दुकानों पर पहुची और दुकानदारों द्वारा बेचीं जा रही वस्तुओं के दाम पूछे और खरीददारी कर अपने जीवन के उन पलों को याद कर रोमांचित हुई जब वे छात्र जीवन में इस प्रकार आजादी और मस्ती से लवरेज हुआ करती थी।
सुश्री सोनिया मीना स्थानीय दुकानों पर घूमी और हस्तनिर्मित बर्तनों, पारंपरिक सजावटी सामग्री, स्थानीय उत्पाद, खिलौने एवं नर्मदा तट से जुड़ी धार्मिक सामग्रियों के दुकानदारों से आम व्यक्ति की तरह बातचीत कर उन्हें आभास नही होने दिया की वे जिले की कलेक्टर है, मेले के इन दुकानों से खरीदारी भी को। कुछ स्थानों पर अधिकारी वर्ग उनके आगे पीछे भ्रमण करते दिखे तो कुछ जगह सभी ने अधिकारी साथ थे जहा कलेक्टर मेले में सफाई, सुरक्षा, यातायात एवं अन्य सुविधाओं पर फोकस करती और संगम क्षेत्र में सतर्कता बरतने के साथ श्रद्धालुओं को बैरिकेडिंग से आगे स्नान न किये जाने हेतु होमगार्ड निगरानी का कहती। ज्ञातव्य हो की इस मेला क्षेत्र में 80 होमगार्ड जवान तैनात हैं जो सतत् निगरानी बनाए हुए हैं। पुलिस द्वारा मेले में अपने परिजनों से बिछुड़ जाने वाले लोगो को उनके स्वजनों से मिलाने हेतु खोया-पाया केंद्र पर पीए सिस्टम का निरिक्षण कर प्रभावी व्यवस्था बनाने के निर्देश देती दिखी।
बांद्राभान मेले में कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्णा एस. थोटा, जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, अपर कलेक्टर राजीव रंजन पांडे, एसडीएम नर्मदापुरम श्री जय सोलंकी, डीएसपी ट्रैफिक संतोष मिश्रा, जनपद पंचायत नर्मदापुरम के सीईओ रंजीत तराम, प्लाटून कमांडर अमृता दीक्षित सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
