नर्मदापुरम09,दिसम्बर,2025(हिन्द संतरी ) नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने नर्मदापुरम बैतूल एवं हरदा जिले के कलेक्टर को निर्देश दिए कि वह सभी विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं एवं लक्ष्य की निरंतर मॉनिटरिंग करते हुए इसी वित्तीय वर्ष में शासन द्वारा दिए गए सभी लक्ष्यो की पूर्ति कराना सुनिश्चित करें। कमिश्नर श्री तिवारी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं लक्ष्यो की संभागीय समीक्षा कर रहे थे इस अवसर पर उन्होंने क्षय रोग एवं सिकल सेल एनीमिया के मरीजों को प्राथमिकता से चिन्हित कर जिला चिकित्सालय में उनका उपचार कराने क्षय रोग एवं सिकल सेल एनीमिया के मरीजों की जांच एवं स्कैनिंग करने सहित सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह सभी पटवारियों का सप्ताह में 2 दिन मुख्यालय में रहना निर्धारित करें ताकि हितग्राहियो को अनावश्यक रूप से इधर-उधर न भटकना पड़े एवं वे एक जगह जाकर पटवारी से संपर्क कर अपने कार्य करा सके।
कमिश्नर ने कहा कि शासन की मंशा जैविक खेती को बढ़ावा देने की है, अतः जिलो में पहले से चल रही जैविक खेती को और बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया जाए। किसानों को जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया जाए। जैविक खेती के प्रोडक्शन को बढ़ाते हुए उसकी प्रभावी मॉनिटरिंग भी की जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए की मिल्क रुट को भी सक्रिय किया जाए। उन्होंने जैविक खेती की मॉनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया जाए। स्व सहायता समूहो को भी जैविक खेती से प्रमुखता से संलग्न किया जाए। बताया गया कि इटारसी में सप्ताह में 1 दिन जैविक सामग्री एवं वस्तुओं तथा उत्पादन का हाट लगाया जा रहा है। इन जैविक हाट बाजार पर प्राकृतिक एवं जैविक उत्पादकों की बिक्री की जाती है। केसला और बनखेड़ी में भी जैविक खेती पर कार्य किया जा रहा है। इसी तरह हरदा और बैतूल में भी जैविक खेती पर कार्य किया जा रहा है। कमिश्नर श्री तिवारी ने एक बगिया मां के नाम कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुरूप हितग्राहियों से एक बगिया मां के नाम डेवलप कराया जाए, इसके लिए किसानों को समझाइश दी जाए। कमिश्नर श्री तिवारी ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें और निरीक्षण प्रतिवेदन परख पोर्टल में अपलोड करें। उन्होंने गर्भवती और हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच एवं उपचार की निरंतर मॉनिटर करने के निर्देश दिए और कहां की ऐसे सभी महिलाओं को स्वस्थ महिलाओं की श्रेणी में लाया जाए। उन्होंने सेम एवं मैंम का रेशो भी कम करने के निर्देश दिए। साथ ही कमिश्नर ने निर्देश दिए की जिला चिकित्सालय एवं अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीज के परिजनों कहां रुकते हैं इसका फीडबैक अनिवार्य रूप से लिया जाए और इस शीतकाल के मौसम में परिजनों के लिए ठंड से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक प्रतिमाह आयोजित करने के निर्देश दिए, साथ ही सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह आयुष्मान आरोग्य केंद्र का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने सभी सीएमएचओ एवं बीएमओ को भी आरोग्य केंद्र का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए की सभी संबंधित अधिकारी स्कूलो, आश्रम शाला, छात्रावासों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें।
कमिश्नर ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए की 9 से 14 वर्ष की जिन बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के टीके लगाए गए थे उनकी अवधि यदि पूर्ण हो गई है तो उन सभी बालिकाओं को पुनः द्वितीय सर्वाइकल कैंसर बचाव के टीके लगाए जाएं। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों में नवीन तकनीक के अनुसार शैक्षणिक गतिविधियां करने के निर्देश दिए और कहा कि यूट्यूब का उपयोग करते हुए भी शिक्षक शैक्षणिक कार्य कराए। कमिश्नर ने निर्देश दिए की शत प्रतिशत विद्यार्थियों को नामांकन नंबर अलाट किए जाएं। शिक्षा विभाग के सभी शिक्षको के अटेंडेंस हमारे शिक्षक एप के माध्यम से लगाई जाए। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति के फेल बैंक ट्रांजैक्शन को प्राथमिकता से सुधार कर विद्यार्थियों के सही बैंक खाते मैं छात्रवृत्ति का ट्रांजैक्शन किया जाए।
कमिश्नर ने निर्देश दिए की शासन द्वारा निर्देशित सुशासन के छह बिंदुओं पर प्राथमिकता से कार्य किया जाए। उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए की वह यथासंभव जनसुनवाई स्वयं करें। कमिश्नर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण अधिक दिनों तक लंबित न रहे। प्रकरण प्राप्त होते ही निराकरण की दिशा में कार्य किया जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए की मिशन कर्मयोगी के तहत आई गोट पोर्टल पर सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों के रजिस्ट्रेशन हो और जिन अधिकारियों कर्मचारियों ने अभी तक कोई कोर्स नहीं किया है वह अनिवार्य रूप से एक या दो कोर्स कर ले।
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्ण हो चुकी नल जल योजना का 90 दिन तक ट्रायल करने के बाद ही ग्राम पंचायतों को हैंडोवर की जाए। हैंडोवर एवं सर्टिफिकेशन में गैप ना हो। उन्होंने कलेक्टर कार्यालय एवं सभी जनपद पंचायत कार्यालय तथा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय में सार्थक ऐप से कर्मचारियों की अटेंडेंस लगाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने सभी पटवारियों एवं कर्मचारियों के गोपनीय प्रतिवेदन समय पर अंकित करने के निर्देश दिए और कहां की सभी पटवारियों एवं कर्मचारीयों के समय मान वेतनमान, एरियर्स, वेतन एवं अन्य भत्ते समय पर उन्हें मिल जाए। राजस्व संग्रहण करने वाले विभाग दिए गए राजस्व संग्रहण के लक्ष्य को इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, हरदा कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन, बैतूल कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ऑनलाइन तथा आयुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में उपायुक्त राजस्व श्री गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास श्री जी सी दोहर सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
