
सभी कलेक्टर्स भंडारण केन्द्रो में कृषक विश्राम शेड निर्माण का कार्य जल्द पूरा कराए- कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी कलेक्टर्स को दिए निर्देश
नर्मदापुरम 06,जनवरी,2026(हिन्द संतरी) सभी भवन विहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों में भवनों का निर्माण कार्य, आंगनबाड़ी परिसर में पोषण वाटिका एवं शौचालय का निर्माण कार्य इसी माह पूरा किया जाए। नर्मदा पुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने उक्त निर्देश नर्मदापुरम, बैतूल एवं हरदा के कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। उन्होंने बताया कि नर्मदा पुरम जिले में 36 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए 36 भवन स्वीकृत किए जिनमें 32 भवन निर्माणाधीन है और चार भवन का काम शुरू नही हुआ है , उसी प्रकार आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए 90 पोषण वाटिका स्वीकृत किए गए हैं जिनमें 18 का काम शुरू किया जा चुका है शेष का भी काम शुरू किया जाने और 45 शौचालय का काम भी शुरू होना है । यही स्थिति बैतूल एवं हरदा की भी है बैतूल में 36 आंगनवाड़ी भवन 241 पोषण वाटिका 87 शौचालय, हरदा में तीन भवन 60 पोषण वाटिका एवं 41 शौचालय स्वीकृत है जिनमें से कई में कार्य प्रारंभ है तो कई में कार्य अप्रारंभ है। कमिश्नर ने सभी कलेक्टर्स एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को स्पष्ट निर्देश दिए कि उक्त सभी कार्य आसानी से पूरे किए जा सकते हैं अतः सभी कार्य इसी माह पूर्ण कर लिया जाए।
इसके अतिरिक्त कमिश्नर ने निर्देश दिए की शासन स्तर से विपणन संघ के उर्वरक भंडारण केन्दो में कृषक विश्राम शेड निर्माण कार्य हेतु स्वीकृति एवं आवश्यक राशि प्राप्त हुई है उन्होंने कार्य की प्रगति का अवलोकन किया और निर्देश दिए की अप्रारंभ कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिए जाएं। बताया गया कि नर्मदापुरम हरदा और बैतूल जिले के कुछ स्थानों में कृषक विश्राम सेड निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। कमिश्नर ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर नल कनेक्शन के कार्य की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। बताया गया कि हरदा जिले में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है और सभी नल जल योजनाओं का 90 दिन का ट्रायल किया जा रहा है। 90 दिन के ट्रायल के बाद सर्टिफिकेशन किया जाएगा और नल जल योजना ग्राम पंचायत को हैंडोवर कर दी जाएगी। कमिश्नर ने नर्मदा पुरम एवं बैतूल जिले को भी जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर नल कनेक्शन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने सभी विभाग विशेष तौर पर शिक्षा विभाग जनजातीय कार्य विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने कर्मचारियों की परिवीक्षाधीन अवधि पूर्ण होने के पश्चात उन्हें शासन द्वारा प्रदाय लाभ को दिलाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने 10, 20, 30 साल की शासकीय सेवा पुरी कर चुके कर्मचारियों को समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति आदि स्वीकृत कर उन्हें लाभ दिलाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि कर्मचारियों का वेतन निर्धारण और उसका सत्यापन अनिवार्य रूप से कराया जाए। उन्होंने विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने के भी निर्देश दिए। कमिश्नर ने मत्स्य विभाग अंतर्गत विगत वित्त वर्ष के दौरान स्वीकृत फीश पार्लर निर्माण कार्य की प्रगति का अवलोकन किया। बताया गया कि इटारसी में तीन फीश पार्लर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पिपरिया में भी शीघ्र ही फीश पार्लर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। नर्मदापुरम में भूमि आवंटन नहीं होने के चलते अभी निर्माण कार्य अप्रारंभ है।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए की शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के अनुसार हितग्राहियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित किया जाए। कमिश्नर ने कलेक्टर कार्यालय के अतिरिक्त अन्य जिला कार्यालयों, अनुविभागीय कार्यालयों, तहसील एवं विकासखंड स्तर के कार्यालयों में ई ऑफिस प्रणाली के तहत कार्य करने के निर्देश दिए और कहां की सभी कार्यालय में कर्मचारियों के अटेंडेंस सार्थक एक के माध्यम से ही लगाए जाएं। कमिश्नर ने आगामी सप्ताह में आने वाले पर्व एवं त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति सुढढ रखने के निर्देश दिए। बताया गया कि आने वाले सप्ताह में नर्मदा जयंती, राम जी बाबा का मेला एवं 15 फरवरी को चौरागड का मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाएगी। कमिश्नर निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी निर्माण कार्य की स्वीकृति से लेकर निर्माण कार्य कंप्लीट करने तक अनावश्यक रूप से कोई भी देरी या ढिलाई न बरते। सभी कार्य समय सीमा में संपन्न किए जाएं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, हरदा कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन, बैतूल कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ऑनलाइन तथा संयुक्त आयुक्त विकास श्री जी सी दोहर एवं अन्य संभागीय अधिकारी गण ऑफलाइन उपस्थित रहे।
