
नर्मदापुरम 16,जनवरी,2026(हिन्द संतरी ) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) भोपाल की टीम ने जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में संचालित डे-केयर कैंसर केमोथेरेपी सेवाओं का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान टीम द्वारा अस्पताल में चल रहे कैंसर उपचार की विस्तृत समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान ओरल, ब्रेस्ट, सर्वाइकल एवं लंग कैंसर के मरीजों को दी जा रही उपचार सुविधाओं की जानकारी ली गई तथा उपचार की गुणवत्ता, दवाओं की उपलब्धता और रोगियों को मिल रहे लाभों पर चर्चा की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनीता कामले के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय में कैंसर मरीजों को निरंतर बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। उनका उद्देश्य है कि प्रत्येक कैंसर मरीज को शासन की विभिन्न योजनाओं एवं राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम का समुचित लाभ मिले, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर उपचार एवं सहायता सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर डॉ. उदित भट्ट (नोडल कैंसर अधिकारी), डॉ. गजेंद्र यादव (आरएमओ), डॉ. सतीश तिवारी, नम्रता (नर्सिंग अधिकारी), योगिता (नर्सिंग अधिकारी), कंचन (नर्सिंग अधिकारी) तथा रोशनी प्रजापति उपस्थित रहीं।
