
नर्मदापुरम 04,जनवरी,2025(हिन्द संतरी ) केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में दंत रोग चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा कुल 275 बंदियों का शिविर में परीक्षण किया गया जिसमे से 42 पुरुष एवं 05 महिला बंदियों के दांत निकाले गये एवं दांतों की सफाई की गयी दांतों में मसाला भरा गया। चिकित्सकों द्वारा बंदियों के दांतों की साफ-सफाई एवं रख-रखाव के बारे में बताया गया। साथ ही कुछ बंदियों के दांत भी निकाले गये। साथ ही जेल की महिला बंदियों के दांतो का परीक्षण एवं उपचार किया गया,जेल स्टाप द्वारा इस अवसर पर चिकत्सकों और उनकी टीम को पर्यावरण के रक्षार्थ पौधे वितरित किये ताकि वे उन्हें पालपोष कर वृक्ष बनने का पूण्य भी अर्जित कर सके|
आयोजित शिविर पीपुल्स डेंटल ऐकेडमी के विभाग/पब्लिक हैल्थ-डेन्टेस्ट्री एवं विभाग ओरल मेस्कोफेसियल सर्जरी के द्वारा केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में परिरुद्ध बंदियो के दांतों से संबंधित समस्या होने के संबंध में शिविर का आयोजन किया गया, आयोजित शिविर मे डॉ. आदर्श राजपूत, डॉ. विकास कुमार मिश्रा डॉ. सोमेश सिंह करन, डॉ. विनोद परमार, डॉ प्रियल मोर, डॉ. अनामिका जुही, डॉ. मो० शकलीन हुसैन एवं श्री अजय त्रिपाठी (कैम्प कोर्डिनेटर) उपस्थित रहे केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम के बंदियों के दांतों से संबंधित बीमारियों के बारे में बताया गया।
आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान संतोष सोलंकी जेल अधीक्षक प्रहलाद सिंह बरकडे उप अधीक्षक, हितेश बंडिया अष्टकोण अधिकारी, अर्पित घौधरी, संख्यक अष्टकोण अधिकारी, श्रीमती इदुराज साहू (मेलनर्स) एवं जेल स्टॉफ उपस्थित रहे।
