
नर्मदापुरम 06,जनवरी,2026 (हिन्द संतरी ) सरकार के पास ही नही अपितु प्रत्येक जिले में ख़ुफ़िया तंत्र की पदस्थी की ई है, जरा सी कोई भी गंभीर घटना घटी सरकार जाग उठती है और प्रदेश के प्रशासनिक मुखिया का फरमान जिलों के कलेक्टरों कमिश्नरों के पास पहुचंता है और वे तत्काल अपने आफिस में बैठे उसकी पुष्ठी कर अपने जिले के लिय मुहर लगाकर प्रतिबन्ध की घोषणा कर देते है, जैसे हाल ही में उज्जैन में चाइना मंझा से एक व्यक्ति का गला कटने के बाद प्रदेश सरकार जाग उठी और इस चाइना मांझे की बिक्री पर रोक लगा दी, जिसपर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना ने भी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए चाइना निर्मित मांझे के विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किया है। यह आदेश नर्मदापुरम जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से लागू होगा। आदेश में उल्लेख किया गया है कि चाइना निर्मित मांझा मानव जीवन, विशेषकर राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों एवं पक्षियों के लिए अत्यंत घातक सिद्ध हो रहा है, जिससे गंभीर दुर्घटनाएं एवं जनहानि की आशंका बनी रहती है।
प्रश्न वाही उठता है की कलेक्टरों के इस प्रकार के आदेशों के बाद क्या जिलों में चाइना मंझा बंद हो गया है या उक्त प्रतिबंधात्मक आदेश विक्रय करने वाले दुकानदारों को संबोधित मान लिए जाने के बाद क्या सभी दुकानदारों ने इसे पढ़ समझ कर इसका पालन शुरू किया है ,उत्तर होगा कतई नहीं| इस प्रकार की सूचनाये या आदेश जिसमें कलेक्टर ,एसडीएम या तहसीलदार करते है लोग उन्हें हवा में उड़ा देते है और इन अधिकारीयों में धरातल पर जाकर गली गाँव या शहर की पतंग दुकानों पर चाइना मंझा जब्त कर कार्यवाहीं की इक्छा शक्ति न होने से वर्षो से यह चाइना मांझा सरकारी आदेशों को पतंग समझ काटता रहा है|
प्रदेश के अन्य जिलों के कलेक्टरों के ओपचारिक आदेश की तरह नर्मदापुरम कलेक्टर ने इस आदेश को जारी कर समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय, पुलिस थाना, तहसील कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग, नगरपालिका परिषद कार्यालयों तथा अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं, किन्तु इन विभागों के अधिकारी क्या ईमानदारी दिखाकर अपने कार्यक्षेत्र में इस चाइना मंझा के जब्ती की कार्यवाही कर सकेंगे ,यह होगा नही और कलेक्टर के आदेश पतंग रूप में आकाश में उड़ेंगे और पतंग प्रतियोगिता में राजनेताओं के प्रवेश के बाद दंडात्मक कार्रवाई की शिकार पतंग होगी जो चाइना मंझे के द्वारा कटकर दूर जाकर गिरेगी ।
