
नर्मदापुरम 12,जनवरी,2026(हिन्द संतरी ) स्वामी विवेकानंद के जन्म जयंती के अवसर पर प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने पीएम श्री नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नर्मदा पुरम जिले के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 27 हजार 778 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग विद एजुकेशन डेस्क का वितरण किया। गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा उक्त बैग आईआईटी कानपुर के द्वारा डिजाइन कराए गए हैं और सीएसआर के माध्यम से निर्मित किए गए हैं। उक्त स्कूल बैग विद एजुकेशन डेस्क की विशेषता है कि अब प्राथमिक शाला के बच्चे नीचे बैठकर बैग का उपयोग डेस्क के रूप में कर सकेंगे इससे उन्हें ब्लैक बोर्ड पढ़ने में आसानी होगी और उनके रीढ की हड्डी भी ठीक रहेगी। स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी को उक्त बैग वितरण के कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं निर्गुण भारत कार्यक्रम 2023 के तहत बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर शोध करने के उद्देश्य से केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा निरंतर छात्र-छात्राओं के हित में उनकी शैक्षणिक योग्यता को एवं गुणवत्ता को उच्च मानदंड तक स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। मंत्री श्री राव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का सपना है कि एक-एक पैसे का सार्थक और सदुपयोग हो। उन्होंने गेल इंडिया को धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने बच्चों के हित में अद्भुत कार्य करके दिखाया। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि हम अगले 3 वर्ष में सभी स्कूलों में शौचालय का निर्माण कार्य कंप्लीट कर देंगे। साथ ही नवीन शैक्षणिक सत्र से पहले ही विद्यार्थियों को पुस्तकों को वितरण कर देंगे, साथ ही छात्र छात्राओं को पुस्तकों के बोझ से मुक्ति दिलाने के लिए ₹500 में पाठ्य पुस्तक युक्त बस्ता तैयार कर सभी विद्यार्थियों को वितरित करेंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के 6 हजार स्कूलों में समीप में आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं ताकि आंगनबाड़ी से बच्चा सीधे शासकीय स्कूलों में एडमिशन ले सके। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में दूरस्त स्कूलों में शासकीय बस सेवा भी प्रारंभ की जाएगी। वर्तमान में बस सेवा के लिए सर्वे का कार्य भी चल रहा है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ सीता सरन शर्मा ने बैग विद एजुकेशन डेस्क की सराहना करते हुए कहां की छोटी क्लास के बच्चों के लिए यह फायदेमंद रहेगा उन्होंने सभी बच्चों एवं बालकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि हम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जो कर सकते हैं करेंगे। उन्होंने बताया कि मंत्री श्री राव के प्रयास से एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा नर्मदा लोक की स्वीकृति प्रदान की गई थी। वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जल्द ही नर्मदा लोक का भूमि पूजन करेंगे। श्रीमती नारोलिया ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन निरंतर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। मंत्री श्री राव के नेतृत्व में सभी कार्य समय पर पूर्ण हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों को स्कूल बैग विद एजुकेशन डेस्क का वितरण किया जा रहा है। अभी भी कई प्राइमरी स्कूल के बच्चे टाट पट्टी पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। इससे उनकी कमर झुकती है। नजर भी नीची रहती है। ब्लैक बोर्ड पर शिक्षक जो लिखते हैं बच्चों को सर ऊंचा करके देखना पड़ता है। स्कूल बैग विद एजुकेशन डेस्क मिलने पर बच्चों की नजर एवं रीढ सीधी रहेगी। साथ ही यह बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे आने वाले कल के भविष्य के निर्माता है। इसलिए हम सब का दायित्व है कि हम उन्हें एक अच्छा माहौल दे, जिसमें वे शिक्षा ग्रहण कर देश के एक सर्वश्रेष्ठ नागरिक बन सके। इस अवसर पर सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया एवं गेल इंडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहां की उनके प्रयासों से आज बच्चों को यह अनुपम सौगात मिली है, इससे बच्चों को लिखने पढ़ने में सुविधा होगी। उन्हें आंख और रीड की हड्डी की कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने सभी बच्चों से कहा कि वह पढ़ाई लिखाई में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे। श्री वर्मा ने कहा कि सभी बच्चे हमारे देश का उज्जवल भविष्य है।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने राज्य सभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया एवं गेल इंडिया प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग भी छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियां को सर्वश्रेष्ठ रूप प्रदान करने के लिए विभिन्न नवाचार कर रहे हैं। इससे स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ रही है। कलेक्टर ने बताया कि नर्मदा पुरम जिला भोपाल से निकट एक समृद्ध जिला है। पूर्व में दसवीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम अनुकूल नहीं था लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा किए गए अनेक नवाचारों से 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम प्रदेश में श्रेष्ठ रहा है। शिक्षकों की मेहनत से ही यह संभव हो पाया है। शिक्षकों को समय-समय पर ट्रेनिंग दी जाती है और बहुत से ऐसे कार्यक्रम चलाए जाते हैं जिससे बच्चों की शैक्षणिक योग्यता का स्तर ऊंचा बना रहे। उन्होंने बताया कि नीर पखेरु अभियान, सिटी बजाओ स्कूल बुलाओ, एक पंखा पुरखों के नाम अभियान आदि चलाए गए थे जिससे बच्चों की शाला में उपस्थित एवं दानदाताओं द्वारा अन्य सामग्री स्कूलों को दान में प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि एक दीपावली शेयरिंग वाली भी अभियान चलाया गया था। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करता है की कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। सभी को समान रूप से शिक्षा का अधिकार मिले और हर बच्चे की योग्यता को देखते हैं उसे उचित मार्गदर्शन एवं शिक्षा प्राप्त हो। नीति आयोग के सदस्य एवं अवंत फाउंडेशन के संरक्षक अवनीश त्रिपाठी ने कहां की आईआईटी कानपुर द्वारा स्कूल बैग विद एजुकेशन डेस्क बनाया गया है अब बच्चे जमीन पर बैठकर भी डेस्क पर रखकर पढ़ाई कर सकेंगे। डेस्क पर 40 किलो तक का वजन भी रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस डेस्क का उपयोग बच्चे अपने घरों में भी कर सकते हैं और यह बैग 3 वर्ष तक उपयोगी रहेगी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा सुधीर पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, श्रीमती प्रीति पवन शुक्ला, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एल एन प्रजापति, डीपीसी राजेश जायसवाल, पार्षद गण, जनप्रतिनिधि गण, अधिकारी एवं कर्मचारी गण, छात्र-छात्राएं, शिक्षक गण एवं बड़ी संख्या में प्रिंटर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
इन स्कूलों के बच्चों को स्कूल बैग विद एजुकेशन डेस्क का हुआ वितरण
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह ने आयोजित कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला पतलई खुर्द के 22 विद्यार्थियों, शासकीय प्राथमिक शाला कोठी बाजार के 15, शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मालाखेड़ी के 10, प्राथमिक शाला आईटीआई के 28, शासकीय माध्यमिक शाला गांधी वार्ड पिपरिया के 6, शासकीय माध्यमिक शाला नजरपुर केसला के पांच, सीएम राइज सिवनी मालवा के पांच, माध्यमिक शाला सोहागपुर के 6 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग विद एजुकेशन डेस्क का वितरण किया
