प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को किश्त की राशि का वितरण किया

नर्मदापुरम/14,दिसम्बर,2025(हिन्द संतरी)प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने रविवार को नर्मदापुरम जिले को 19 करोड़ रूपये के लागत से बनने वाली तीन सड़कों की सौगात देते हुए प्रधानमंत्री आवास के 250 हितग्राहियों को एक एक लाख रुपए की आवास राशि की किश्त का भी वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत दो वर्ष में लोक निर्माण विभाग ने नर्मदापुरम जिले को 1100 करोड रुपए की राशि विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य के लिए प्रदान की है तथा इसमें सबसे बड़ा मार्ग नर्मदापुरम से टिमरनी मार्ग है जो 900 करोड रुपए से बनने जा रहा है। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पूर्व वर्षों में सड़कों पर गडडे, अंधेरा हुआ करता था लेकिन आज स्थिति बेहतर से बेहतर हुई है। आज देश एवं प्रदेश में ऐसा नेतृत्व है जो विकास के कार्य करके जनता के सामने अपनी रिपोर्ट कार्ड रखता है। हम जनता के बीच अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों को लेकर प्रदेश की जनता मध्य प्रदेश शासन को 100 में से 100 नंबर देती है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जब एक सड़क बनती है तो वह हमें अपने सुनहरे भविष्य की ओर ले जाती है। सड़के जब बनती है तो समृद्धि के रास्ते खुलते हैं। इन सड़कों से होकर बच्चे स्कूल जाते हैं, मरिज अस्पताल जाते हैं। सड़के बनती है तो लोगों का जीवन यापन आसान होता है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज नर्मदापुरम जिला तेजी से विकास करने वाला जिला बन रहा है। मुख्यमंत्री ने यहां निवेश के द्वार खोल दिए हैं। इंडस्ट्री आ रही है, अब इतनी तेजी से नर्मदापुरम जिले में समृद्धि आएगी और यहां पर रोजगार भी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि अब तक लोगों में यह भ्रांति थी कि नर्मदापुरम जिला कृषि प्रधान जिला है लेकिन अब नर्मदापुरम जिला औद्योगिक क्षेत्र में भी पांव पसार चुका है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जबलपुर और भोपाल से भी बेहतर रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव का आयोजन नर्मदापुरम जिले ने करके दिखाया है। नर्मदापुरम जिला असीम संभावनाओं वाला जिला है जो प्रदेश में अपनी ऊंचाई पाकर रहेगा। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही श्री केशव यादव, श्री गोकुल प्रसाद एवं श्रीमती शांति बाई को आवास राशि की किश्त प्रदान की।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम के विधायक डॉक्टर सीता सरन शर्मा ने जिले को तीन सड़कों की सौगात देने पर प्रभारी मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभारी मंत्री से जो भी मांगो मिल जाता है। वह शहर विकास के लिए अनुपम सौगात देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री के कुशल नेतृत्व में जिला आगे बढ़ रहा है, उन्होंने सभी हितग्राहियों को भी आवास राशि की किस्त मिलने पर शुभकामनाएं दी। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने सभी हितग्राहियों को आवास राशि की किश्त मिलने पर शुभकामनाएं दी। राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने प्रधानमंत्री आवास राशि का किश्त प्रदान करने एवं सड़कों की सौगात देने पर प्रभारी मंत्री का आभार व्यक्त किया। नगर पालिका नर्मदापुरम की अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव ने बताया कि 20 करोड़ की राशि से नर्मदा लोक का निर्माण कार्य किया जाएगा इसके लिए टेंडर जारी हो चुका है और कार्य शुरू हो गया है। 3 करोड़ की राशि से घाट पर भी कार्य शुरू हो गया है, 15 करोड़ की राशि से शहर में नालियों का निर्माण कार्य किया जा रहा। आज 250 हितग्राहियों के खातों में प्रधानमंत्री आवास की एक एक लाख रुपए की किश्त डाली जा रही है। उन्होंने इस अवसर पर सभी हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी। भूमि पूजन के कार्यक्रम में तैराकी संघ के अध्यक्ष पियूष शर्मा, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, जनपद पंचायत नर्मदापुरम के उपाध्यक्ष श्री अभय वर्मा, जनप्रतिनिधि श्री लोकेश तिवारी, सागर शिवहरे, गोकुल पटेल, रुपेश राजपूत, गोविंद राय, ज्योति चौरे, श्री महेंद्र यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा प्रशासनिक अधिकारी गण तथा बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।
