
नर्मदापुरम 10,जनवरी,2026(हिन्द संतरी ) चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, भोपाल (बैरागढ़) एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, नर्मदापुरम के संयुक्त सौजन्य से निःशुल्क कृत्रिम लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन रविवार, 11 जनवरी 2026 को किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रेडक्रॉस भवन, जिला चिकित्सालय परिसर, नर्मदापुरम में आयोजित होगा।
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा मोतियाबिंद की जाँच, मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं कृत्रिम लेंस प्रत्यारोपण टांका रहित एवं फेको पद्धति से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कम्प्यूटर द्वारा चश्मे के नंबर की जाँच, कांचबिंदु की जाँच एवं उपचार, नासूर की जाँच एवं ऑपरेशन, भेंगेपन की जाँच एवं ऑपरेशन तथा आँखों के पर्दे की जाँच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विशेष रूप से ब्लड प्रेशर एवं डायबिटीज से ग्रसित मरीजों की भी जाँच एवं उपचार किया जाएगा।
शिविर में पंजीकरण हेतु मरीजों को आयुष्मान कार्ड, समग्र आईडी एवं आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लाना होगा। आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में ऑपरेशन संभव नहीं होगा। चयनित मरीजों के लिए आवास, भोजन, जाँच, ऑपरेशन एवं दवाइयों की पूर्णतः निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी। शिविर स्थल से चयनित मरीजों को उसी दिन बस के माध्यम से चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, भोपाल-इंदौर हाईवे रोड, बैरागढ़, भोपाल (462030) लाया जाएगा, जहाँ ऑपरेशन किया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु फोन नंबर (0755) 2709101, 102, 103 एवं संपर्क नंबर 9584272770, 7828372076, 7000057854, 7000165086 पर संपर्क किया जा सकता है।
