नर्मदापुरम 26 नवम्बर 2025(हिन्द संतरी ) विधान सभा होशंगाबाद में एसआईआर अंतर्गत प्रतिदन कार्य चल रहा है, शासकीय अमला इस कार्य में लगा हुआ है । मतदान केन्द्र क्रमांक 13 रोहना में बीएलओ सहयोगियों के सांथ मिलकर कार्य को 100 प्रतिशत तक पहुंचाने के लिये प्रयासरत हैं। बीएलओ सुपरवाईजर रामकुमार गौर ने बताया कि रोहना के मतदान केन्द्र में 930 मतदाता हैं जिनमें से 845 मतदाताओं को डाटा बीएलओ ऐप के माध्यम से दर्ज करा दिया गया है। 85 मतदाताओं की जानकारी दर्ज की जाना शेष है। आज आंगनवाडी केन्द्र में सुपरवाईजर रामकुमार गौर, बीएलओ प्रयास पुरी गोस्वामी,प्राथमिक शिक्षक शैलवी पवार, आंगनवाडी कार्यकर्ता आशा साहू सहायिका पूजा चौधरी, कम्प्यूटर आपरेटर राम एवं ग्राम कोटवार छोटेलाल मेहरा के द्वारा एकत्रित किये गये गणना पत्रक में हो रही कमीयों को दूर किया गया एवं बीएलओ ऐप पर दर्ज किया गया। सभी प्रशासनिक अमला कार्य में लगा हुआ है एवं दो तीन दिनों में ग्राम में 100 प्रतिशत गणना पत्रक दर्ज करने का कार्य करा दिया जायेगा ।
