
नर्मदापुरम 11,जनवरी,2026(हिन्द संतरी नीलेश यादव )मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 जनवरी को नर्मदापुरम जिले में माखननगर में लाडली बहना योजना की हितग्राहियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक से राशि अंतरित करेंगे साथ ही जनहितैषी विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव नगर में आयोजित होने वाली रैली में शामिल होकर सभा स्थल तक पहुंचेंगे। मुख्य कार्यक्रम स्थल से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नवनिर्मित गेस्ट हाउस का लोकार्पण भी किया जायेगा। इसी के साथ राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा के पास आयोजित कार्यक्रम में भी सहभागिता करेंगे। मुख्य कार्यक्रम माखननगर स्थित सांदीपनि विद्यालय के समीप खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर के निर्देश अनुसार पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन द्वारा नोडल अधिकारी के रूप में की जाएगी।
कार्यक्रम की तैयारियों के कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण एस थोटा ने रविवार के दिन माखननगर पहुंचकर सभा स्थल एवं अन्य संबंधित स्थानों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगर पालिका माखननगर में आयोजित बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं सुनियोजित तरीके से सुनिश्चित की जाएं। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि कार्यक्रम से संबंधित सभी प्रकार की तैयारी समय रहते संपन्न कर ली जाए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को कार्यक्रम स्थल पर शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी को शहर में व्यापक स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने नगर में सुलभ एवं सुचारु ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार उन्होंने एमपीईबी को भी विद्युत व्यवस्था से संबंधित आवश्यक सुधारात्मक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण एस थोटा ने समुचित कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखे जाने के निर्देश संबंधित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि कार्यक्रम दिनांक से एक दिवस पूर्व सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली जाए। किसी भी प्रकार के कार्य को अंतिम क्षण के लिए ना छोड़ा जाए। बैठक के दौरान सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु जैन, एडीएम श्री राजीव रंजन पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट श्री देवेंद्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री जय सोलंकी, तहसीलदार महेंद्र चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
