सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा — युवा खेलों में उत्कृष्टता से प्रदेश और देश का नाम करें रोशन
नर्मदापुरम 08,नवम्बर,(हिन्द संतरी) पुरानी इटारसी के दशहरा मैदान में स्थित वीर सावरकर स्टेडियम का भव्य लोकार्पण किया गया। लगभग 1 करोड़ 60 लाख की लागत से निर्मित इस नवनिर्मित खेल परिसर का उद्घाटन सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, छात्र‑छात्राएँ और खिलाड़ी उपस्थित थे।
समारोह की शुरुआत वीर सावरकर के सम्मान में आयोजित अर्चरी (तीरंदाजी) प्रदर्शन से हुई, जिसमें युवा खिलाड़ियों ने अपनी तकनीक और उत्साह का शानदार परिचय दिया। इसके बाद सांसद चौधरी ने मंच पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राष्ट्रीय टीम में स्थान बनाएं और आगामी ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन करें – यही सच्ची देशभक्ति है।” उन्होंने वीर सावरकर को सच्चे देशभक्त और राष्ट्रनायक बताते हुए कहा कि उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। सांसद ने आगे कहा, “युवा खेले, गांव और प्रदेश का नाम रोशन करें,” और इस भावना के साथ केंद्र व राज्य सरकार खेल, शिक्षा और विकास के हर क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है।
